My job alarm

UP News : यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, जारी हुआ नोटिफिकेशन

UP News : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. नार्दन रेलवे की ओर से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया है. रेलवे ने नए रेलवे स्टेशनों का नाम संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा है हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं.
 | 
UP News : यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, जारी हुआ नोटिफिकेशन

My job alarm (UP News) :  भारतीय रेलवे स्टेशनों के नाम में बड़ा बदलाव किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. अगली बार जब आप इन स्टेशनों के लिए टिकट बुक करेंगे या फिर इन स्टेशनों से सफर करेंगे तो आपको इनके बदले हुए नाम नजर आएंगे.

 

इन स्टेशनों के बदले गए नाम 

उत्तर प्रदेश (UP) में लखनऊ मंडल के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. नार्दन रेलवे की ओर से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया है. जिन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें  फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं.  

क्या है रेलवे स्टेशन का नया नाम  

रेलवे ने नए नाम के साथ नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नए नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है. जिनके नाम बदले गए हैं, उनके नए नाम कुछ इस तरह से हैं.

रेलवे ने नए रेलवे स्टेशनों का नाम संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा है हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं. इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं. जिन 8 स्टेशनों के नाम बदले हैं, उनकी सांस्कृतिक पहचान और विरासत को संरक्षित करने की मांग के बाद नाम में बदलाव किया गया है.

पुराना नाम                    नया नाम

फुरसतगंज रेलवे स्टेशन -   तपेश्वरनाथ धाम

कासिमपुर हॉल्ट -              जायस सिटी

जायस रेलवे स्टेशन -           गुरु गोरखनाथ धाम

बनी रेलवे स्टेशन -              स्वामी परमहंस

वारिसगंज रेलवे स्टेशन -      अमर शहीद भाले सुल्तान

अकबरगंज रेलवे स्टेशन -     मां अहोरवा भवानी धाम

मिसरौली रेलवे स्टेशन -        मां कालिकन धाम

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन -        महाराजा बिजली पासी

 

 

कैसे बदला जाता है रेलवे स्टेशन का नाम

रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का आधिकार रेलवे बोर्ड के पास नहीं होता. राज्य सरकारें तय करती है कि किस स्टेशन का नाम बदला जाना है. नाम तय करने के बाद वो उसे गृहमंत्रालय, नोडल मंत्रालय के पास भेजती है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड नए नामों की लिस्ट जारी करता है. नाम बदलते वक्त ये ध्यान रखा जाता है कि उस नाम का पहले से कोई रेलवे स्टेशन न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now