UP News : यूपी में प्रोपर्टी को लेकर नए नियम लागू, योगी सरकार ने किया ऐलान
Family Property Registration Fees : यूपी की योगी सरकार पिछले कई दिनों से प्रदेश में जमीनी मामलों में हो रहे फ्रॉड्स को रोकने के लिए विभिन्न संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर सख्ती बरती रही है। इन मामलों में संज्ञान लेते हुए सरकार की ओर से नए नियम तय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब फैमिली प्रोपर्टी के रिजस्ट्रेशन (Stamp Duty On Registration Family Property) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए फीस में भी बदलाव किया गया है। आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
My job alarm (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से फैमिली प्रॉपर्टी (UP me Family Property ki Registration Fees) पर बड़ा फैसला आया है। अब फैमिली प्रोपर्टी का पंजीकरण (Family Property ka Registration kaise krayen) बहुत कम कीमत पर कराया जा सकेगा। इसके लिए मात्र 5 हजार रुपये देने होंगे। बता दें कि योगी सरकार का यह निर्णय पारिवारिक प्रोपर्टी बंटवारे के मामलों के संबंध में लिया गया है और अब इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकार ने यह फैसला राज्य के लोगों के हित में लिया है। बता दें कि यूपी में योगी सरकार ने रजिस्ट्री (Property Registry Rules) में होने वाले खर्च को कम करने का जो निर्णय लिया है वह नियम केवल फैमिली प्रॉपर्टी पर लागू होगा।
अब इतना लगेगा स्टाम्प शुल्क
पारिवारिक प्रोपर्टी का पंजीकरण (Property Registration Fees in UP) कराते समय अब लोगों को केवल 5000 रुपये देने होंगे। बताया जा रहा है कि योगी सरकार ने इस राशि को कम इसलिए किया गया है कि इससे प्रोपर्टी को लेकर होने वाले पारिवारिक विवादों में कमी आएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP Latest news) में हर साल लगभग 40 लाख रजिस्ट्री कराई जाती हैं, इस दौरान झगड़े भी सामने आए हैं। अधिकतर विवादों में प्रोपर्टी की ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस कारण रही। इसलिए सबसे पहले विवादों को कम करने के लिए पारिवारिक प्रोपर्टी के लिए लगने वाले स्टांप शुल्क को घटाया गया है।
पहले इतनी थी रजिस्ट्रेशन फीस
पहले जमीन की रजिस्ट्री का खर्चा अधिक होने के कारण परिवारों में प्रोपर्टी के बंटवारे (Property ka panjikaran in UP) की बात सिरे चढ़ने के बावजूद रजिस्ट्री पर आकर अटक जाती थी। अब पैसों की बचत होगी। इसके आकलन के लिए इस उदाहरण से आप समझ सकते हैं। पहले की बात करें तो किसी जमीन की कीमत 1 करोड़ होती थी तो उसके लिए 7 फीसदी स्टांप शुल्क यानी लगभग 7 लाख तक की रकम (Plot Registration Fees in UP) आपको चुकानी होती थी। दूसरी ओर पारिवारिक जमीन की बात करें तो उस पर 30 फीसदी तक छूट मिलती है। इस हिसाब से अगर एक करोड़ की जमीन है तो उसके लिए 90 हजार रुपये ही देने होंगे।
परिवार के सदस्यों को तहसीलदार के सामने जतानी होगी सहमति
सरकार के नए निर्णय के अनुसार अब पारिवारिक प्रोपर्टी (property ka Registration kaise krayen) के सभी हिस्सेदार एकसाथ तहसीलदार के सामने अपनी सहमति देंगे। आपस में इस लिखित बंटवारे का फॉर्मूले को केवल 5 हजार स्टाम्प शुल्क देकर लागू करवा सकते हैं। पिछले दिनों यूपी सरकार की लोक भवन में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इसी बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्ताव रखे गए, जिन में से 13 को मंजूरी दी गई है। सबसे बड़ा प्रस्ताव पारिवारिक संबंधियों के बीच संपत्ति की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में छूट का वाला रहा। इसे ध्वनिमत से पास किया गया।