My job alarm

UP News : यूपी में यहां बसाया जाएगा नया शहर, 8 गांवों की 541.65 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

UP News : यूपी राज्य दिन-ब-दिन तरक्की करता जा रहा है। इसी के चलते अब राज्य सरकार ने ग्रेटर नोएडा के बाद अब एक और नया शहर बसाने को लेकर अपडेट दिए है। इस अपडेट के अनुसार शहर बसाने के इस प्रोजेक्ट के लिए 8 गांवों की 541.65 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया जाना है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लें कि क्या है इस योजना का नाम और कब होगी शुरू....
 
 | 
UP News : यूपी में यहां बसाया जाएगा नया शहर, 8 गांवाें की जमीन का होगा अधिग्रहण

My job alarm (UP News) :  उत्तर प्रदेश राज्य को एक नया रूप देने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। सरकार कुछ समय में ही नए-नए प्लान ला रही है और यूपी के विकास को आगे बढ़ा रही है। हाल ही में यहां की सरकार के द्वारा एक ओर प्रोजेक्ट (UP government project) को शुरू करने की खबरें सामने आ रही है। यूपी में एक और नई टाउनशिप बसाने की तैयारी (Preparations to establish a new township in UP) चल रही है।

जानकारी के लिए बता दें किह ये नई टाउनशिप  गाजियाबाद में बसाने की तैयारी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से इसके लिए मंजूरी दे दी गई है।  इंदिरापुरम की तर्ज पर नई टाउनशिप को हरनंदीपुरम के नाम से बसाया जाएगा। कुछ दिन पहले मेरठ में जीडीए की बैठक हुई थी, जिसमें इस योजना पर मुहर लगा दी गई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक (GDA Meeting) में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 


इस मुद्दे पर हाल ही में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) की मेरठ में बैठक हुई थी, जिसमें इस नई टाउनशिप योजना को मंजूरी दे दी गई। पहले इस योजना का नाम 'नया गाजियाबाद' रखा गया था। लेकिन, बैठक में इसके नए नाम को लेकर चर्चा की गई और आखिर में ये तय हुआ कि नए शहर को इंदिरापुरम की तर्ज पर हरिनंदीपुरम के नाम से विकसित (new township developed by the name of Harinandipuram) किया जाएगा। 


इन 8 गांवों की 541.65 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण 


योगी सरकार की इस योजना के अनुसार इस नए शहर के लिए गाजियाबाद के कई गांवों की जमीन को अधिकृत (Land of many villages of Ghaziabad authorized) किया जाएगा। इनमें मथुरापुर गांव, चंपत नगर, नगर फिरोज, मोहनपुर, शमशेर, भनेड़ा खुर्द, शाहपुरा मोरटा और भोवापुर के पास से क़रीब 541.65 एकड़ जमीन अधिकृत की जाएगी। जिस पर हरिनंदीपुरम को बसाया जाएगा। 


जानकारी के अनुसार मंडलायुक्त से मंजूरी मिलने के बाद जल्द से जल्द ही इस योजना को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पास भेजा जाएगा। ये योजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत तैयार की गई है। सीएम योगी के पास इस प्रस्ताव को भेजने के बाद प्रदेश सरकार हरिनंदीपुरम की जमीन खरीद के लिए फंड (Fund for purchase of land in Harinandipuram) रिलीज करेगी। जिसके बाद जीडीए किसानों से भूमि खरीद की प्रक्रिया (land purchase process) को शुरू करेगा। 


इसके अलावा, जीडीए ने इस सिलसिले में किसानों के बातचीत करने के बाद जमीन खरीद और मूल्य तय करने के लिए एक समिति का गठन करने की इजाजत भी दे दी है। जिसे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू (land acquisition process) करने के आदेश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now