My job alarm

UP News : यूपी में यहां बनेगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, 750 किलोमीटर होगी लंबाई, 22 जिलों को होगा फायदा

UP Longest Expressway : यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल लगातार बिछता जा रहा है। प्रदेश में जल्द ही एक और ऐसा एक्सप्रेसवे बनने वाला है जो पूरे उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों को तो आपस में जोड़ेगा ही, साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। आने वाले समय में इस एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway kaha se kaha tak bnega)को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से भी जोड़े जाने की संभावना है। यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।

 | 
UP News : यूपी में यहां बनेगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, 750 किलोमीटर होगी लंबाई, 22 जिलों को होगा फायदा

My job alarm -  उत्तर प्रदेश अब कनेक्टिविटी के मामले में देशभर में कई राज्यों से आगे निकल गया है। पिछले कुछ ही सालों के दौरान इस राज्य में कई ऐसे एक्सप्रेसवे (UP Largest Expressway) बनाए गए हैं, जो यूपी के कई जिलों को तो जोड़ते ही हैं, दूसरे राज्यों में भी इन एक्सप्रेस वे से आवागमन आसान हो गया है। अब फिर उत्तर प्रदेश में एक एक्सप्रेस वे को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह प्रदेश के कई जिलों को आपस में जोड़ने वाला सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे (UP new Expressway) तो होगा ही, साथ ही यूपी के गोरखपुर से लेकर हरियाणा के पानीपत शहर तक सफर को सुहाना बनाएगा।

750 किलोमीटर लंबा होगा नया एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश का यह सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जिसकी लंबाई 750 किलोमीटर होगी। इसके बनने के बाद उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों को तो सीधा लाभ होगा ही, गोरखपुर से हरिद्वार तक लगने वाला समय भी कम हो जाएगा। यह सिर्फ 8 घंटे में तय हो सकेगा। यूपी में फिलहाल सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे (Ganga Expressway) है, जो अभी निर्माणाधीन है। इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद है। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक जाएगा।

NHAI ने किया सर्वे शुरू


बताया जा रहा है कि यूपी (UP govt news) में बनने वाला नया एक्सप्रेस वे नेपाल की सीमा पर स्थित यूपी के दो जिलों को भी आपस में कनेक्ट करेगा। प्रदेश के 22 जिलों में इसके बनने से यातायात सुविधा व सफर सुगम होगा।  इस नए एक्सप्रेसवे को यूपी के श्रावस्‍ती और बलरामपुर के रास्‍ते निकाला जाएगा। इसके राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ने के लिए सर्वे भी शुरू कर दिया है।

दिल्‍ली और हरियाणा से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

फिलहाल यूपी के गोरखपुर से लेकर हरियाणा के पानीपत तक बनने वाले इस नए एक्सप्रेस वे का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद यूपी, दिल्‍ली और हरियाणा तक पूरी तरह से कनेक्टिविटी हो जाएगी। बात दें कि अभी तक यूपी में सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे (Ganga expressway root chart) है, जिसका निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। यह जनवरी में लगने वाले महाकुंभ से पहले पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर है और नया बनने वाला एक्‍सप्रेसवे 750 किलोमीटर लंबा होगा।

पहले गोरखपुर से शामली तक बनने पर हुआ था विचार

यूपी में नए बनने वाले एक्सप्रेस वे को लेकर पहले NHAI ने गोरखपुर से शामली तक बनाने की बात कही थी। इस संबंध डीपीआर तक बनाकर भेज दी थी। अब इसकी लंबाई बढ़ाने पर विचार किया जा रहा और इसे गोरखपुर से पानीपत तक पहुंचाया जाएगा। एनएचएआई (NHAI) के परियोजना निदेशक ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर शहर के दक्षिण छोर से निकाले जाने वाले इस एक्सप्रेस वे को भविष्य में सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेसवे (Siliguri expressway) से जोड़ा जाएगा ताकि पानीपत से पश्चिम बंगाल तक सफर आसान हो जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now