UP News : यूपी के 15 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार का बड़ा तोहफा
UP News : कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 54 प्रतिशत कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ता जुलाई से मिलेगा। जिसका फायदा देश के 15 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। साथ ही आठ लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले साल बोनस के रूप में राज्य कर्मचारियों को करीब सात हजार रुपये मिले थे। ये बोनस सिर्फ नॉन गजटेड अफसरों (non gazetted officers) को दिया जाता है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
सरकारी खजाने पर 3 हजार करोड़ रुपये का पड़ेगा भार-
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि डीए (DA) और बोनस (Bonus) से यूपी सरकार (UP Government) के ऊपर तीन हजार करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इसको लेकर वित्तीय विभाग (Financial Department) अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। आपको बता दें कि यूपी में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में साल में तीन बार बढ़ोतरी होती है। दो बार महंगाई भत्ता बढ़ता है जबकि एक बार वेतन में इंक्रीमेंट (Increment in salary) लगाया जाता है। जनवरी और जुलाई में डीए बढ़ता है। इसी तरह साल में एक बार इंक्रीमेंट लगाया जाता है।