My job alarm

UP News : यूपी के 12 जिलों में चलेगा बुलडोजर, योगी सरकार खाली कराएगी 27000 हेक्टेयर जमीन

UP News : प्रदेशभर में भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के लिए योगी सरकार एक विशेष अभियान चलाने जा रही है। अब सरकार ने पूरे प्रदेश में भूमि से अतिक्रमण हटाने की योजना पर काम करने का एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत यूपी के 12 जिलों में बुलडोजर चलेगा और योगी सरकार 27000 हेक्टेयर जमीन खाली कराएगी...

 | 
UP News : यूपी के 12 जिलों में चलेगा बुलडोजर

My job alarm (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेशभर में गोचर भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अभियान की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि अभियान के दौरान लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी।

सीएम ने दिए निर्देश-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोवंश को हरा चारा, भूसा और पौष्टिक पशुआहार उपलब्ध कराने के लिए फैसला लिया है। इसी क्रम में प्रदेश के 12 जिलों में 27 हजार से अधिक गोचर भूमि को शत प्रतिशत कब्जामुक्त (100% encroachment free grazing land) किया जा चुका है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को गोचर भूमि को अवैध कब्जाधरियों (illegal occupants) से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।

 प्रतिदिन अभियान की रिपोर्ट नोडल अधिकारियों (Nodal Officers) को शासन को सौंपनी होगी। सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गोचर भूमि की लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितनी गोचर भूमि पर कब्जा है। उसी के मुताबिक, जिला वार अभियान चलाया जाएगा।

लगातार चलता है अभियान-
 समय-समय पर गोचर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए प्रदेश में अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित गोवंश (Destitute cattle in urban and rural areas) का वास्तविक आंकलन करें और गो-आश्रय स्थलों में अतिरिक्त शेड का निर्माण करें। गोआश्रय स्थलों की साफ-सफाई  की समुचित व्यवस्था हो, कहीं पर भी कीचड़ और जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।


42 प्रतिशत गोचर भूमि से हटा है अतिक्रमण-
प्रदेश भर में राजस्व अभिलेखों (Revenue records) के अनुसार 65,187 हेक्टेयर गोचर भूमि है। इनमें हरदोई में 4,599 हेक्टेयर, कानपुर नगर में 3,678 हेक्टेयर, रायबरेली में 3349 हेक्टेयर, लखनऊ में 3,077 हेक्टेयर, फतेहपुर में 2805 हेक्टेयर और अमेठी में 2,005 हेक्टेयर गोचर भूमि है।

वहीं अब तक 27,688.75 हेक्टेयर गोचर भूमि कब्जा मुक्त कराई जा चुकी है, जिसका प्रतिशत कुल गोचर भूमि का 42.48 प्रतिशत है। वहीं, 37,488.26 हेक्टेयर गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now