My job alarm

UP News : यूपी के 14.82 लाख सरकारी कर्मचारियाें को डबल बोनजा, इतनी ज्यादा मिलेगी सैलरी

UP News : यूपी के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल, यूपी कैबिनेट की मीट‍िंग में द‍िवाली बोनस पर फैसला ल‍िये जाने के अलावा DA Hike को लेकर भी ऐलान क‍िया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि इस बार लाखों कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स (pensioners) का पैसा 1 नवंबर से पहले आने की उम्‍मीद है...

 | 
UP News : यूपी के 14.82 लाख सरकारी कर्मचारियाें को डबल बोनजा, इतनी ज्यादा मिलेगी सैलरी

My job alarm - Diwali Bonus: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से राज्‍य सरकार के लाखों कर्मचार‍ियों (employees) को डबल बोनांजा द‍िए जाने का प्‍लान क‍िया जा रहा है. इसके अलावा पेंशनर्स (pensioners) का भी डीआर बढ़ाने की उम्मीद है. योगी सरकार अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस (Bonus) देने की तैयारी कर रही है. वित्त विभाग बोनस दिए जाने से संबंधित पत्रवली तैयार कर चुका है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से इसी हफ्ते इसको लेकर घोषणा की जा सकती है.

बोनस की अधिकतम ल‍िम‍िट 7000 रुपये होने की उम्‍मीद-

बता दें कि, द‍िवाली पर द‍िए जाने वाले बोनस की अधिकतम ल‍िम‍िट सात हजार रुपये होने की उम्‍मीद है. जल्द ही यूपी कैबिनेट की मीट‍िंग (UP Cabinet Meeting) में इसको लेकर फैसला क‍िए जाने की उम्मीद है. इसका फायदा राज्‍य सरकार के 14.82 लाख कर्मचारियों (employees) को मिलेगा, ज‍िसमें दैनिक वेतनभोगी (Daily wage earner) और वर्कचार्ज कर्मचारी (Work charge employee) भी शामिल हैं. द‍िवाली पर बोनस देने से राज्‍य सरकार के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

 इसके अलावा सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए महंगाई भत्‍ता / महंगाई राहत का ऐलान क‍िया जा सकता है. यूपी की योगी सरकार रसोईयों का मानदेय भी बढ़ाएगी.

 1 नवंबर से पहले सैलरी आने की उम्‍मीद-
 द‍िवाली का त्‍योहार इस बार 31 अक्टूबर को होने के कारण सैलरी भी 1 नवंबर से पहले आने की उम्‍मीद है. सरकार की ओर से यद‍ि बोनस (Bonus) और डीए हाइक (DA hike) का पैसा द‍िवाली से पहले म‍िलेगा तो कर्मचार‍ियों की मौज हो जाएगी. कर्मचार‍ियों के अलावा आठ लाख पेंशनर्स (Pensioners) को भी सरकार की तरफ से डीआर पर ल‍िए जाने वाले फैसले का इंतजार है. पिछले साल भी कर्मचारियों को सात हजार रुपये का बोनस द‍िया गया था. सूत्रों का दावा है क‍ि बोनस की पत्रावली तैयार होने के बाद वित्त विभाग इसको लेकर राज्य सरकार की सहमति लेगा. सहमति के बाद ही बोनस जारी क‍िये जाने का आदेश द‍िया जाएगा.

ये भत्ता भी बढ़ाने की तैयारी-
द‍िवाली के त्‍योहार से पहले योगी सरकार पुलिसवालों को ग‍िफ्ट देने की तैयारी कर रही है. सरकार की ओर से पुलिस के अराजपत्रित कर्मचारियों का वर्दी भत्ता तीन गुना तक बढ़ाए जाने की उम्‍मीद है. 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी (CM Yogi) की ओर से इसकी घोषणा की जा सकती है. यद‍ि यह फैसला होता है तो इस दायरे में न‍िरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और समकक्ष पद के कर्मचारी आएंगे.

8th Pay Commission का गठन कब होगा?
अलग-अलग सरकारी कर्मचारी यून‍ियनों की तरफ से आठवें वेतन आयोग की मांग की जा रही है. हालांकि, अभी तक सरकार के पास आठवें वेतन आयोग को बनाने का क‍िसी तरह का प्रस्ताव नहीं है. 30 जुलाई को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में, राज्य मंत्री वित्त पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) ने कहा, 'जून 2024 में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के लिए दो प्रतिनिधित्व प्राप्त हुए हैं. वर्तमान में, सरकार के विचाराधीन ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now