My job alarm

UP Holiday : अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश, योगी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Holiday list For UP : राज्य सरकार की ओर से हर साल अपने राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट को जारी किया जाता है। इन दिनों पर पूरे राज्य में कोई भी सरकारी (Goverment holidays in UP) काम नहीं होता है। हाल ही में यूपी सरकार ने अपने राज्य के लिए पब्लिक हॉलिडे की लिस्ट को जारी किया है। इन दिनों के अलावा हर महीने के दूसरे और चोथे शनिवार के अलावा रविवार को छुट्टियां रहने वाली है। 

 | 
UP Holiday : अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश, योगी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

My job alarm - (Holiday list): अगले साल यानी 2025 में छुट्टियों का भरमार रहने वाला है। हर राज्य की सरकार अपने-अपने राज्य के लिए सार्वजनिक अवकाशों की लिस्ट को जारी करती है। हाल ही में यूपी सरकार ने अपने राज्य के पब्लिक हॉलिडे कैलेंडर 2025 (Public Holiday Calendar 2025) को जारी कर दिया है। जारी किये गए हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक यूपी में अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश रहगे। इन दिनों यूपी में कोई भी सरकारी काम नहीं होगा। आइए विस्तार से जातने हैं यूपी में 2025 की पब्लिक हॉलिडे लिस्ट।

26 जनवरी से होगी छुट्टियों की शुरुआत-


अगले साल में छुट्टियों का भरमार रहने वाला है। वर्ष 2025 में पब्लिक हॉलिडे की शुरुआत 26 जनवरी से होगी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 6 अप्रैल को रामनवमी और 6 जुलाई को मोहर्रम के अवसर पर अवकाश पड़ रहा है। ठीक इसी तरह 7 जून को बकरीद, 9 अगस्त को रक्षा बंधन (2025 me raksha bandhan), 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को यूपी में अवकाश रहेगा।

अगले साल 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 20 अक्टूबर को दीपावली सोमवार के दिन छुट्टियां (Public holidays 2025) रहने वाली है। वहीं 2025 में ऐसे कई त्योहार आने वाले हैं जिसमें लोगों को लगातार छुट्टी लेने का भी मौका दिया जा सकता है। 

13 मार्च से लगातार इतने दिन रहेगी छुट्टियां-


13 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर गुरुवार की और होली 14 मार्च को फाग की वजह से शुक्रवार की छुट्टियां रहने वाली है। इन दोनो छुट्टियों (2025 holiday calender) के बाद शनिवार और रविवार के अवकाश रहेगा जिसकी वजह से लगातार चार छुट्टियां रहने वाली है। स्वतंत्रता दिवस यानी शुक्रवार को और जन्माष्टमी यानी 16 अगस्त को शनिवार को मौके पर छुट्टियां रहने वाली है। इसके अलावा अगले ही दिन रविवार को अवकाश (UP Govt. holiday calender for 2025) रहने वाला है। एक अक्टूबर को बुधवार को दशहरा महानवमी, दो अक्टूबर को गुरुवार को गांधी जयंती व विजयदशमी के मौके पर छुट्टियां रहेगी।  

अक्टूबर में रहेंगे ये अवकाश-


अगर अक्टूबर 2025 में छुट्टियों की बात करें तो 20 अक्टूबर को दीपावली (2025 me dewali kab hai) के अवसर पर, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के मौके पर, 23 अक्टूबर को भैया दूज/ चित्रगुप्त जयंती की वजह से अवकाश रहने वाला है। इन दिनों के बीच में सिर्फ एक 21 अक्टूबर को ही राज्य मे कार्य होगा। 

2025 में मिलेंगे 31 Restricted Holidays-


इसके अलावा आपको बता दें कि 14 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिवस, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, गुरुनानक जयंती /कार्तिक पूर्णिमा पांच नवंबर और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर अवकाश रहने वाला है। अगले वर्ष यानी 2025 में 31 Restricted Holidays (Restricted Holidays list UP) के अलावा पांच शुक्रवार, चार-चार शनिवार और रविवार पड़ने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now