UP को मिली बड़ी सौगात, 112 KM के ग्रीन हाईवे को मंजूरी, 96 गांवों की लगी लॉटरी
UP News - उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के बाद अब यूपी को एक नया ग्रीन हाईवे मिल रहा है, जिसकी लंबाई 112 किलोमीटर होगी। यह हाईवे कानपुर सहित 96 गांवों को जोड़ेगा। यह ग्रीन हाईवे विभिन्न शहरों से गुजरेगा, जिससे परिवहन सुविधाओं में वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी-

My job alarm - Uttar Pradesh Green Highway Map Route: उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के बाद अब यूपी को एक नया ग्रीन हाईवे मिल रहा है, जिसकी लंबाई 112 किलोमीटर होगी। यह हाईवे कानपुर सहित 96 गांवों को जोड़ेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने इस ग्रीन हाईवे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को Detailed Project Report (DPR) बनाने की मंजूरी दे दी है। यह ग्रीन हाईवे विभिन्न शहरों से गुजरेगा, जिससे परिवहन सुविधाओं में वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
4 शहरों को करेगा कनेक्ट-
उत्तर प्रदेश में बनने वाला नया ग्रीन हाईवे (New Green Highway) सूबे के 4 बड़े शहरों को आपस में जोड़ेगा। इस फेहरिस्त में कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा का नाम शामिल है। बता दें कि कानपुर सागर हाईवे से हमीरपुर तक हर दिन 30 हजार ट्रक गुजरते हैं। हालांकि कानपुर (kanpur) से करबई मार्ग पर रोज कोई न कोई दुर्घटना सुनने को मिलती है। इस रास्ते को ‘खूनी हाईवे’ भी कहा जाता है। ऐसे में ग्रीन हाईवे (green highway) बनने के बाद पुराने हाईवे का लोड कम हो जाएगा।
96 गांवों से गुजरेगा हाईवे-
कानपुर से हमीरपुर तक बनने वाला 112 किलोमीटर का ग्रीन हाईवे 96 गावों की तस्वीर बदल देगा। यह हाईवे पत्योरा डांडा, देवगांव, गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा , पंधरी, पारा, रैपुरा, इटरा, चंदपुरवा बुजुर्ग, इंगोहटा, अरतरा, परछा, करहिया, छिमौला, मदारपुर, अकौना, रीवन, रतवा, खन्ना, चिचारा, बन्हिगा, बरवई, गौहारी और कबरई से होकर गुजरेगा।
क्या होगा फायदा?
यूपी का ग्रीन हाईवे बनने के बाद मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़, गुजरात (Gujrat), महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु (Tamil Nadu) जाना आसान हो जाएगा। ग्रीन हाईवे से गुजरने वाले वाहन कानपुर, लखनऊ, बलिया और बहराइच तक कम समय में आसानी से पहुंच सकेंगे।