UP Expressway : यूपी में यहां बनेगा ग्रीन हाईवे, इन 96 गांवों की बदलेगी तस्वीर, प्रॉपर्टी रेट हाई
UP Highway Latest Update : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कई प्रोजेक्ट शुरू किए हुए हैं। उनमें सड़क मार्गों के भी कई प्रोजेक्ट शामिल हैं, ताकि प्रदेश के शहरों की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जा सके। पिछले कुछ साल में यहां नए एक्सप्रेस (green expressway in UP) वे भी बने हैं, अब एक और नया ग्रीन हाईवे निकाले जाने की योजना सरकार ने बनाई है। इस हाईवे के बनने के बाद प्रदेश के कई जिलों की तस्वीर बदल जाएगी।

My job alarm - (UP Green Highway): उत्तर प्रदेश इस समय देशभर में विकास के मामले में रॉल मॉडल बनता जा रहा है। इस प्रदेश में कहीं पर शहरों में हाईटेक सुविधाएं दी जा रही हैं तो कहीं सड़कों का जाल बिछाकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में जल्द ही ग्रीन हाईवे निकाला जाएगा, जिसका फायदा यूपी (UP green expressway) ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों को भी होगा। इसके लिए फिलहाल कई प्रक्रियाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, उसके बाद यह ग्रीन हाईवे जनता की सुविधा के लिए तैयार हो जाएगा। इसे कानपुर शहर से लेकर महोबा तक कई किलोमीटर में विस्तार देने की योजना है।
केंद्रीय मंत्री ने दिए NHAI को ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के फेमस सिटी कानपुर से सागर तक नेशनल हाइवे पहले से ही बना हुआ है। अब इसके समानांतर एक नया ग्रीन हाइवे बनाए जाने के प्रोजेक्ट पर सरकार की ओर से कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी (national highway authority of india) को डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया है। यह हाइवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) जैसा होगा और इससे कई छोटे बड़े गांवों में विकास होगा, जिससे इन गांवों की हालत में सुधार होगा और क्षेत्र में तेजी से प्रगति संभव होगी।
कराया जा चुका सर्वे
करीब तीन साल पहले भारत सरकार (india government) ने 2021 में उत्तर प्रदेश में एक नया ग्रीन हाइवे बनाने की घोषणा की थी, जो कानपुर से महोबा तक फैलेगा। यह मार्ग रमईपुर के रिंग रोड से शुरू होकर कबरई तक जाएगा। इसके निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने सर्वे भी किया है। इस परियोजना (green highway project) से कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा के करीब 95 गांवों को लाभ होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी और विकास के अवसर मिलेंगे। लोग इसके बनने का इंतजार कर रहे हैं। इस हाईवे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सर्वे भी कराया जा चुका है।
शीघ्र पूर्ण हाेगा ग्रीन हाईवे का डीपीआर
यूं तो ग्रीन हाइवे का जिक्र केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari)अपने भाषण में करते रहते हैं, मगर इस बार ग्रीन हाईवे की डीपीआर शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को CM योगी आदित्यनाथ (CM yogi aadityanath)की मौजूदगी में दिया है, जिससे ग्रीन हाईवे के बनने का कार्य जल्द ही पूरा होने की उम्मीद की जा रही है
कानपुर से मुंबई तक का सफर होगा आसान
इस नए मार्ग के बनने से कानपुर से मुंबई (kanpur to Mumbai highway)तक यात्रा करना आसान हो जाएगा, जिससे कानपुर-सागर मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। भारी वाहनों की संख्या घटने से सड़क हादसों में भी कमी आएगी। वर्तमान में, कबरई से कानपुर तक का रास्ता बेहतर नहीं माना जा रहा। इस परियोजना से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि लोगों को सुरक्षित और तेज यात्रा का मौका मिलेगा।
ट्रकों का आवागमन इन क्षेत्रों से होगा कम
ग्रीन हाईवे के निर्माण से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु के बीच भारी वाहन चालकों को सुगम मार्ग मिलेगा। वर्तमान में, कानपुर-सागर(kanpur news) मार्ग से प्रतिदिन 30 हजार ट्रक गुजरते हैं। ग्रीन हाइवे (UP green expressway news) के संचालन से इन ट्रकों का यातायात इन क्षेत्रों से कम हो जाएगा। अब ये वाहन सीधे कानपुर, लखनऊ, बलिया, बहराइच जैसे स्थानों तक पहुंचेंगे, जिससे स्थानीय स्थानों पर जाम की समस्या भी समाप्त होगी।
ग्रीन हाइवे के बनने से इन गांवों में दिखेगा बदलाव
कानपुर से कबरई तक बनने वाला 112 किमी लंबा ग्रीन हाईवे (green highway nirman)हमीरपुर के पत्योरा डांडा, देवगांव, गहतौली, जलाला, टेढ़ा, पंधरी, पारा रैपुरा, इटरा, चंदपुरवा बुजुर्ग, इंगोहटा सहित कई क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। भविष्य में इन गांवों की तस्वीर ही बदली हुई नजर आएगी। ग्रीन हाईवे मौदहा तहसील के अरतरा, करहिया, मदारपुर, रीवन, रतवा समेत अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जबकि महोबा के खन्ना, चिचारा, बन्हिगा, कबरई जैसे गांवों से (Green highway update) भी होगा। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तरह विकसित होगा और यूपी के विभिन्न जिलों के 96 गांवों की तस्वीर ही बदल जाएगी।