My job alarm

UP Expressway : यूपी वालों को एक और नए हाईवे की सौगात, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेंगे जमीन के रेट

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश के लोगों की मौज होने जा रही है। यहां पर कई बेहतरीन एक्सप्रेसवे बने हुए हैं, जिसकी वजह से यहां कनेक्टिविटी काफी बेहतरीन बनी है। अब जल्द ही यूपी (which is UP Longest Expressway) में एक और नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे की वजह से यूपी के इस इलाके में जमीन के रेट बढ़ने वाले हैं। ऐसे में जिन लोगों की इस एरिया में जमीन हैं उनकी मौज होने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

 | 
UP Expressway : यूपी वालों को एक और नए हाईवे की सौगात, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेंगे जमीन के रेट

My job alarm - (Expressway In UP): उत्तर प्रदेश में एक और नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। ऐसे में यहां पर रोड़ की कनेक्टिविटी काफी बेहतरीन होने वाली है। आमतौर पर देखने को मिलता है कि जिस भी इलाके में कोई नया एक्सप्रेसवे (UP Longest Expressway name) बनाया जाता है तो वहां पर प्रॉपर्टी के रेटों में इजाफा होता है क्योंकि उस एरिया में कई सुविधाएं बढ़ने के साथ ही अन्य शहरों से क्नेक्टिविटी बेहतर हो जाती है। यूपी में इस नए एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से यहां पर लोगों को काफी बेनिफिट्स होंने। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में भारत के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। 

यहां पर बनाया जाएगा एक्सप्रेसवे-

यूपी का ये  एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होने वाला है। वहीं ये एक्सप्रेसवे हरियाणा के पानीपत तक जाएगा। पानीपत को यूपी का औद्योगिक क्षेत्र कहा जाता है। यूपी में इस नए एक्सप्रेसवे (gorakhpur panipat expressway) के बनने की वजह से दोनों शहरों के बीच की क्नेक्टिविटी बेहतर होगी वहीं लोग काफी कम समय में ही दूरी को तय कर पाएंगे। इस एक्सप्रेसवे की वजह से गोरखपुर से हरिद्वार की दूरी (gorakhpur se haridwar ki duri) महज आठ घंटे की होगी। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे की मदद से उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख जिलों को नेपाल बॉर्डर पर जोड़ा जाएगा।

इतने किलोमीटर में बनेगा एक्सप्रेसवे-

यूपी में बनने वाला एक्सप्रेसवे 750 किलोमीटर लंबा होगा। ये एक्सप्रेशवे यूपी (UP new experessway) को पानीपत और हरिद्वार से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा। यूपी का ये नया राजमार्ग श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों से शुरू होगा और यूपी के 22 जिलों को एक साथ जोड़ेगा। ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर से पानीपत (Gorakhpur-Panipat Highway kab banega) तक और सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और शामली तक जाने वाला है। वहीं दूसरी ओर ये पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी एक सर्वे को शुरू किया है।

प्रॉपर्टी के रेटों में भी होगी बंपर बढ़ोतरी-

यूपी के इस एक्सप्रेसवे को गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Panipat Experessway) का नाम दिया जाने वाला है। ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे रहने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतों में भी भारी इजाफा देखने को मिलेगा। इस राजमार्ग को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजमार्ग बताया जा रहा है।

गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहा काम-

अगर फिलहाल यूपी के एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Panipat Experessway making cost) के बारे में बात करें तो अभी यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे को जनवरी में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पहले शुरू किया जाएगा। फिलहाल ये राज्य में सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। इस राजमार्ग की लंबाई (Gorakhpur-Panipat Experessway ki length) लगभग 553 किलोमीटर है, लेकिन गोरखपुर-पानीपत राजमार्ग 750 किलोमीटर लंबा होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से यहां पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रियल एस्टेट क्षेत्र पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now