My job alarm

Train Cancelled List : घने कोहरे की वजह से कैंसिल हुई कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

Train Cancelled Today : राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर की मार झेल रही दिल्ली को घने कोहरे ने अपनी चपेट में ले रखा है। इस कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है। इसका असर वाहन, हवाई जहाज की उड़ानों और भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी पड़ता दिख रहा है। बता दें कि दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल हो गयी है।
 | 
Train Cancelled List : घने कोहरे की वजह से कैंसिल हुई कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

MY JOB ALARM : (Train Running Status) देश में सर्दियों की दस्तक के बाद खूब कोहरो होने लगा है। खासतौर पर उत्तर भारत में तो कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी हो रही है। जिस वजह से सड़कों पर यातायात काफी प्रभावित हो रहा है।दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को घना कोहरा छाने से ट्रेनों और उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों हो रही है। रेलवे ने आज भी 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही 20 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो स्टेशन पहुंचने से पहले कैंसिल और देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट (Train Cancelled List) देख लें।


ये ट्रेनें हुई कैंसिल


ट्रेन संख्या- 22452, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 12215, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 19092, गोरखपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 22634, हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
ट्रेन संख्या- 22918, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या-22917, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार जंक्शन
ट्रेन संख्या- 19020, हरिद्वार जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या-14662, जम्मू तवी-बाड़मेर
ट्रेन संख्या- 74909, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
गाड़ी संख्या- 74910, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या- 74907, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
गाड़ी संख्या- 74906, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या- 14611, गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या- 22706, जम्मू तवी-तिरुपति
ट्रेन संख्या- 22439, नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या- 22440, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली

इन ट्रेनों का देरी से होगा संचालन


ट्रेन संख्या- 12565, बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 15743, फरक्का एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 15658, ब्रह्मपुत्र एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12397, महाबोधी एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12555, गोरखधाम एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12451, श्रमशक्ति एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12275, नई दिल्‍ली हमसकर एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12309, तेजस राजधानी
ट्रेन संख्या- 14217, ऊंचाहार एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12427, रीवा आनंद विहार एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12367, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12417, प्रयागराज एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12391, श्रमजीवी एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 14207, पद्मावत एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12229, लखनऊ मेल
ट्रेन संख्या- 15127, काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12429, लखनऊ नई दिल्‍ली एसी एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12557, सप्‍त क्रांति एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 22181, जेबीपी निजामुद्दीन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12409, गोंडवाना सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now