Amul का घी खाने वाले जो जाएं सावधान, आया बड़ा अपडेट

My job alarm - (Amul Ghee) इंडियन डेयरी ब्रांड अमूल में डायरी से निर्मित सब प्रोडेक्ट मिलते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि बाजार में हर असली प्रोडक्ट के नाम के आड़ में नकली चीजें भी बिकती हैं। इसी के चलते हम आपको बता दें कि मशहूर डेयरी ब्रांड अमूल (AMUL) ने दिवाली के त्योहार के (Amul Dairy) मद्देनजर रखते हुए अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, अमूल के नाम पर नकली घी ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग से धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा है, जिसको लेकर अब अमूल ने उपभोक्ताओं को नकली अमूल घी के बारे चेतावनी जारी की है।
बता दें कि इंडियन डेयरी ब्रांड अमूल ने ग्राहकों को मार्केट में बिक रहे नकली अमूल घी से सचेत किया हैं। इसी को लेकर अमुल (amul desi ghee) कंपनी द्वारा एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की गई हैं। कंपनी के अनुसार कुछ एजेंट बाजार में नकली घी बेच रहे हैं। जोकि लीटर के पैक में बेचा जा रहा हैं। अमुल (desi ghee) कंपनी ने एडवाजरी में बताया कि कंपनी ने पिछले 3 सालों से लीटर के पैक नहीं बनाया है।
पैकिंग को डुप्लिकेशन प्रूफ कार्टन पैक में बदला
बता दें कि अमुल की एडवाजरी के चलते बताया गया हैं कि अमूल किसी भी तरह की मिलावट को रोकने के लिए डिजाइन किए गए डुप्लिकेशन प्रूफ को कार्टन पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया हैं। वहीं उपभोक्ताओं (ghee packet) से सतर्क रहने और खरीदने से पहले पैकिंग की जांच करने का (amul ghee) आग्रह किया है तांकि वे असली उत्पाद खरीद सकें। ग्राहकों को नकली उत्पाद की खरीद से बचने के लिए खुद को भी सतर्क होना पडेगा। इसी के चलते कंपनी ने उपभोक्ताओं से खरीदने से पहले पैकिंग की जांच करने का आग्रह किया है।
खरीदारी से पहले पैकेजिंग की जांच का आग्रह
कंपनी ने ग्राहकों से सतर्क रहने और खरीदारी से पहले पैकेजिंग की जांच करने का आग्रह किया है। बता दें कि यदि किसी भी ग्राहक को कोई सवाल जवाब करना हैं तो अमूल ने हर प्रकार के प्रश्न के (fake desi ghee) जवाब के लिए अमूल के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा है। पिछले महीने अमूल ने तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में जानवरों की (amul fake ghee) चर्बी का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों के बीच यह भी साफ किया था कि उसने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को कभी भी घी की आपूर्ति नहीं की है।
बता दें कि अमूल ने अपने बयान में कहा हैं कि
बता दें कि एक 'सोशल मीडिया पोस्ट' के वायरल होने से एक मामला सामने आया था जिसमें कहा गया था कि अमूल घी की आपूर्ति तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को की जा रही थी। लेकिन अमूल डायरी में अपनी एडवाजरी में ग्राहकों को यह साफ-साफ बता देिया हैं कि हमने कभी भी TTD को अमूल घी की आपूर्ति नहीं की है।' बयान में यह भी कहा गया कि अमूल घी हाई क्वालिटी वाले दूध की फैट से ISO-प्रमाणित सुविधाओं पर उत्पादित किया जाता है। कंपनी की तरफ से FSSAI की तरफ से जारी नियमों का पालन गुणवत्ता जांच के लिए किया जाता है।