New City : 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा NCR का ये नया शहर, 37 लाख होगी आबादी, 17 साल में होगा डेवलेप

My job alarm - (new noida master plan) एनसीआर के इलाकों में हो रहा विकास किसी से छुपा नही है। इन इलाकों में लगातार एक के बाद एक ढेवलेपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे है। पहले नोएडा ग्रेटर नोएडा एनसीआर की शान बने हुए है। अब जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट (new city project in Noida) के डिटेल सामने आने वाली है। ये एनसीआर के विकास की एक नई लहर के तौर पर उभर कर सामने आने वाला है। दिल्ली से सटे यूपी के औद्योगिक शहर नोएडा का विस्तार लगातार होता जा रहा है और अब न्यू नोएडा नक्शे पर आ गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 15 वर्षों में नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) द्वारा किए जाने वाले डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (Development projects in Noida) को लिस्टेड करने वाले दो मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है।
क्या है नोएडा मास्टर प्लान 2041
आज हम बात कर रहे है नोएडा मास्टर प्लान 2041 (new Noida Mater Plan 2041) की जो कि मुख्य तौर पर दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट सेक्टर के विस्तार पर केंद्रित है, जिसे न्यू नोएडा भी कहा गया है। इस परियोजना में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के 80 गांवों से भूमि अधिग्रहण (Land acquisition for new Noida) शामिल होगा। इसका विकास होने में अभी लगभग 17 साल का समय लगने वाला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अगस्त में अथॉरिटी बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दी थी। लोगों की राय मिलने के बाद, इसे राज्य सरकार के सामने रखा गया। पिछले सप्ताह इसे अंतिम मंजूरी दे दी गई। आइये आपको बताते हैं कहां तक फैला है न्यू नोएडा (New Noida news) और यहां पर प्रॉपर्टी में निवेश करना कितना फायदेमंद होगा।
ये है न्यू नोएडा का मास्टर प्लान
-न्यू नोएडा चार चरणों में बनेगा
इस नए मास्टर प्लान (Development projects in NCR) के मुताबिक पहला चरण 2027 तक 3,165 हेक्टेयर में तैयार होगा। फिर 2027 और 2032 के बीच, 3,798 हेक्टेयर जमीन को डेवलप किया जाएगा। इसके बाद 2037 तक 5,908 हेक्टेयर और 2041 तक 8,230 हेक्टेयर विकसित किया जाएगा।
-इसके अलावा अगर जमीन की तैयारी की बात करें तो न्यू नोए़डा को डेवलप करने के लिए अथॉरिटी ने भूमि अधिग्रहण के लिए अब तक लगभग 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कुल भूमि में से, 40% इंडस्ट्रीज के लिए, 13% रेसिडेंशियल डेवलपमेंट और 18% ग्रीन बेल्ट व एम्यूजमेंट पार्क के लिए नामित (how many villages in new noida) है।
-जनसंख्या का भी जिक्र है कि इस नए शहर को यानि कि न्यू नोएडा (new noida name) को करीब 6 लाख निवासियों के रहने के लिए डिज़ाइन किए गया है। नए शहर में कुल क्षेत्रफल के 4% को कवर करने वाले कमर्शियल एरिया और 8% से ज्यादा जमीन पर संस्थागत क्षेत्र भी (New Noida area) होंगे।
इन गांवों का होगा अधिग्रहण
जहां तक बात है जमीन की तो इस नए नोएडा के मास्टर प्लान के लिए YEIDA के मास्टर प्लान में न्यू नोएडा में बुलंदशहर के 55 गांव शामिल होंगे। ऐसे में इस इलाके में आने वाली प्राइम लोकेशन पर जमीन और प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोतरी (property price rise in NCR) हो सकती है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में शामिल क्षेत्र को शुरुआत में 583 वर्ग किमी से बढ़ाकर 769 वर्ग किमी कर दिया गया है। इस विस्तार के परिणामस्वरूप, YEIDA क्षेत्र में जनसंख्या 2041 तक 37 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
निवेश के लिए कितना अनुकूल न्यू नोएडा?
इस पर ओरम डेवलपमेंट के सीएमडी, प्रदीप मिश्रा ने कहा, यूपी सरकार द्वारा न्यू नोएडा मास्टर प्लान को मंजूरी (UP government new noida plan) देने के साथ, यह परियोजना क्षेत्र के रियल एस्टेट के लिए एक गेम-चेंजर बनने की ओर अग्रसर है। चूंकि, औद्योगिक उद्देश्यों के लिए 40% भूमि और आवासीय विकास (Land and Residential Development projects) के लिए 13% भूमि का आवंटन आर्थिक विकास और शहरीकरण दोनों पर संतुलित फोकस के नजरिये को बताता है।
प्रदीप मिश्रा का कहना है कि यह डेवलपर्स और निवेशकों के लिए पूंजी वृद्धि (Capital increase for developers and investors in NCR) की अपार संभावनाओं वाले तेजी से बढ़ते बाजार में प्रवेश करने का एक प्रमुख अवसर है। योजना (projects in NCR region) में 18% ग्रीन बेल्ट की बात शामिल है जो आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहरी जीवन की तलाश करने वाले पर्यावरण के प्रति जागरूक खरीदारों को आकर्षित करेगा।