My job alarm

Noida का ये इलाका बना प्रोपर्टी का हॉट स्पॉट, डबल हो गई जमीन के रेट

Noida Airport Property: इन दिनों उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रशील हैं। इसी के चलते इस राज्य में ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा विकास की रफ्तार बढती जा रही हैं। ब आने वाले समय में यहां पर जमीन की किमत में और उछाल आने की संभावना हैं। 
 | 
Noida का ये इलाका बना प्रोपर्टी का हॉट स्पॉट, डबल हो गई जमीन के रेट

My job alarm - (Noida Airport Property) नोएडा इंटनेशनल एयरपोर्ट उत्तर भारत के लिए विकास का सबसे बडा मार्ग बन गया हैं। जी हां, प्रदेश में इस कार्य को पुरा करने के लिए दिन दोगुना रात चौगुना काम किया जा रहा हैं। एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन 2025 से शुरू हो जाएगा। बता दें कि एयरपोर्ट के ऐलान के बाद से ही इलाके के आसपास की प्रोपर्टी की कीमत (yamuna authority plots scheme 2024) में भारी उछाल आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच सालों में यहां की प्रॉपर्टी की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। वहीं, आने वाले सालों में इसकी कीमत में और अधिक उछाल आएगा।

 

बीते पांच वर्षों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रीमियम रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं। पूरे दिल्ली एनसीआर में (Noida Property Update) नोएडा और ग्रेटर नोएडा एकमात्र ऐसी जगह है, जहां प्रापर्टी की कीमतें पिछले पांच साल में दोगुने से अधिक हो गई है। नोएडा में और ग्रेटर नोएडा में ग्रुप हाउसिंग में अनसोल्ड प्राॅपर्टी में काफी कमी आई है। 

 

5 साल में डबल हुई कीमत -
1334 एकड़ में फैला जेवर एयरपोर्ट का अभी निर्माण किया जा रहा है। जिसका काम 2025 तक पूरा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 साल में जमीन की लगभग 5,000 रुपये से 7,000 रुपये प्रति वर्ग (Property prices) में मिल रही है। जिसकी कीमत 2030 तक 10,492 रुपये प्रति वर्ग फीट तक पहुंच सकती है। रियल एस्टेट विशेषज्ञों और मार्केट डेटा से पता (government plots near jewar airport) चलता है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले पांच सालों में प्रॉपर्टी की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। 

 


रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि जेवर टाउनशिप में जमीन की कीमतें 2030 तक 50 प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा ये भी खबर है कि (Noida Airport) एयरपोर्ट के पास चार देश जमीन खरीदकर अपना शहर बनाने की योजना बना रहे हैं। जिसके चलते यह क्षेत्र और तेजी से विकसित हो जाएगा। 

 

एक नया शहर हो रहा विकसित -
दिन-प्रतिदिन जेवर यमुना-एक्सप्रेसवे विकास की ओर बढता जा रहा हैं। इसी के चलते बता दें कि जेवर यमुना-एक्सप्रेसवे के किनारे बसा एक छोटा सा बेहद तेजी से विकसित होता जा रहा हैं। जिसमें इंटरनेशनल (Property Rates near jewar airport) एयरपोर्ट के आसपास यीडा भी कई योजनाएं लेकर आ रहा है। ताकि लोगों को वहां पर बसाया जा सके। इसके लिए यीडा ने औद्योगिक विकास के लिए प्लॉट की भी स्कीम निकाली हैं। ये प्लॉट फिलहाल किफायती कीमतों में दिए जा रहे हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now