OYO रूम में एंट्री लेने के लिए जरूरी हो गया ये कागजात, वरना नहीं मिलेगी अनमैरिड कपल को एंट्री
MY JOB ALARM : होटल बुकिंग कंपनी OYO ने अपने साथ जुड़े होटलों के लिए नए चेक-इन नियम लागू कर दिए हैं। नए नियमों के अनुसार, ओयो होटलों में अविवाहित जोड़ों (Unmarried couples in Oyo hotels)को अब रूम नहीं दिए जाएंगे। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। इस नियम को सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है।
पिछले कुछ सालों में अचानक से कई चीजे तेजी से उभरती हुई आई हैं। इन्हीं में एक नाम है। यह एक होटल कंपनी है। साल 2013 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब धीरे-धीरे पूरे देश में ओयो होटल खुल चुके हैं। इनके होटल की सबसे खास बात होती है कि यहां आपके रूम बेहद सस्ता मिल जाता है। और इसी वजह से इसकी पापुलैरिटी लोगों के बीच खासी बढ़ी है। लेकिन अब ओयो होटल ने अपनी बुकिंग पॉलिसी (OYO hotel new rule) में एक बेहद बड़ा बदलाव कर दिया है।
पहले जहां कोई भी कपल जाकर ओयो होटल(Oyo hotels viral news) में सिर्फ वैलिड आईडी दिखा करके ही रूम बुक कर सकता था। अब ओयो की ओर से कपल्स के लिए रिलेशन सर्टिफिकेट (what is relation certificate)दिखाना अनिवार्य कर दिया है। यानी जिस कपल के पास रिलेशनशिप सर्टिफिकेट नहीं होगा उसे ओयो में रूम नहीं मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कहां से बनवाया जा सकता है रिलेशन सर्टिफिकेट।
कहां से बन सकता है रिलेशन सर्टिफिकेट? (relation certificate)
दरअसल रिलेशन सर्टिफिकेट कोई एक खास सर्टिफिकेट नहीं है। भारत में इसके लिए कोई कानून लागू नहीं किया गया है। और ना ही इसे बनाने की कोई प्रक्रिया है। दरअसल ओयो की नई पॉलिसी के मुताबिक (According to the new policy)अनमैरिड कपल को ओयो में रूम नहीं दिए जाएंगे। मैरिड कपल्स अपने शादीशुदा होने का प्रमाण देकर ओयो होटल में चेक-इन कर सकते हैं।