My job alarm

Delhi के नजदीक 40 गांवों की जमीन पर यहां बसाया जाएगा नया शहर, 20911.29 हेक्टेयर जमीन की जाएगी एक्वायर

New City Development : दिल्ली और उसके आस पास का इलाका अब लगातार विकसित किया जा रहा है। ये शहर जहां प्रोपर्टी का हब बनते जा रहे है वहीं अब दिल्ली एनसीआर के पास ही नया शहर बसाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। सरकार की ओर से भी इसे मंजूरी दे दी गई है। ये नया शहर पूरे 20911.29 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा जिसके लिए अधिग्रहण प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई (acquisition process for new city)  है। आइए जान लें क्या होगा इस नए शहर का नाम और कहां बनने जा रहा है ये नया शहर....
 | 
Delhi के नजदीक 40 गांवों की जमीन पर यहां बसाया जाएगा नया शहर, 20911.29 हेक्टेयर जमीन की जाएगी एक्वायर

My job alarm -(NCR new city) एनसीआर रिजन के विकास के लिए लगातार सरकार नए नए प्लान तैयार कर रही है। हाल ही में एक और प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR new city) के क्षेत्र में नया शहर विकसित करने का प्लान जारी है। इससे पहले एनसीआर के प्रमुख क्षेत्र नोएडा और ग्रेटर नोएडा (greater Noida) अस्तित्व में आए थे। अब एक नई लहर की शुरूआत होने जा रही है। नोएडा ने हालिया कुछ सालों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। अप्रैल 2025 से नोएडा के विकास को नए पंख लग जाएंगे, इसकी वजह यह है कि 17 अप्रैल 2025 से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida international airport) से उड़ानें शुरू हो जाएंगी और इस एयरपोर्ट के शुरू होने से नोएडा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी विकास को गति मिलेगी।


न्यू नोएडा बनाने के प्लानिंग 


यूपी सरकार अब विकास की राहों पर चल रही है। इसी तर्ज में अब यूपी सरकार (UP government) ने एक न्यू नोएडा बनाने के प्लानिंग को मंजूरी दी है। इसके बाद 'न्यू नोएडा' को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 'न्यू नोएडा' में ट्रांसपोर्ट, अन्य जगहों से कनेक्टिविटि, उद्योग जैसे कई बातों को जानने के लिए लोग उत्सुक है। आइये जानते हैं 'न्यू नोएडा' (New Noida) में क्या होगा खास?


इतने क्षेत्र में बनेगा 'न्यू नोएडा'?


क्षेत्रफल की दृष्टि से अगर देखा जाए तो  'न्यू नोएडा' करीब 209.11 वर्ग किलो मीटर यानी कि पूरे 20911.29 हेक्टेयर भूमि पर बसाया (how much land require for new noida) जाएगा। न्यू नोएडा को दादरी- नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (Dadri-Noida Ghaziabad Investment Region)  के तौर पर बसाने का प्लान है। इस शरह को बसाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के 20 और  बुलंदशहर के 40 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 


इसके अलावा जमीन के लिए यूपी शासन के जरिये इन गांवों को नोटिफाइड भी कर दिया गया (up government notification)  है। न्यू नोएडा 2041 मास्टर प्लान को नोएडा प्राधिकरण ने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट (SPA) से तैयार कराया है। इस प्लान को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  ने सितंबर 2023 में आयोजित 210वीं बोर्ड बैठक में अनुमोदित किया था। 


'न्यू नोएडा' पर सरकार ने लगाई मुहर


यूपी सरकार की ओर से इस नए नोएडा के प्लान को मंजूरी (New Noida plan approved) दे दी गर्द है। हालांकि इस पर कुछ आपत्तियां भी आईं, इसको संशोधन के बाद 12 जनवरी 2024 को शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया था। जिसे शासन ने अपनी मंजूरी दे दी, जिसके बाद न्यू नोएडा के बसाने का रास्ता साफ हो गया। इसके लिए जल्द ही यूपी सरकार (UP news)  के जरिये जमीन अधिग्रहण और अधिग्रहण नीति को लेकर गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। इसका कार्य जल्द ही आपको प्रगति पर दिखने वाला है। 


दादरी नोएडा गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन मास्टर प्लान 2041 (new noida master plan 2041) के तहत 40 फीसदी भूमिक का उपयोग औद्योगिक इकाई के लिए किया जाएगा। इतना ही नही, इसके अलावा 13 फीसदी भूमि का इस्तेमाल आवासीय भूखंड के लिए किया जाएगा, जबकि 18 फीसदी भूखंड का इस्तेमाल ग्रीन एरिया और रिक्रिएशनल के लिए होगा। 


कितनी जगह पर होगा औद्योगिक इकाइयों का विकास?


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'न्यू नोएडा' शहर को विकसित (Development of  'New Noida' city) करने के लिए 20911.29 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसमें से 8420.92 हेक्टेयर भूमि में औद्योगिक इकाइयों को बसाया जाएगा। जिसमें यूपीसीडा को 1370.10 हेक्टेयर के अलावा औद्योगिक एरिया 6885.59 हेक्टेयर और मिक्स इंडस्ट्री 165.22 हेक्टेयर में बसाने की योजना है। 


इतनी होगी आवासीय भूमि


इसके अलावा अगर हम आवासीय जमीन की बात करे तो  इसके लिए 2810.54 हेक्टेयर भूमि, कॉमर्शियल के लिए 849.97 हेक्टेयर, पीएसपी इंडस्ट्री के लिए 1739.93 हेक्टेयर और फैसिलिटी या यूटिलिटी के लिए 195.97 हेक्टेयर के साथ ग्रीन पार्क के लिए 1792.26 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की गई (land for residential purpose in new noida)  है। 


ग्रीन बेल्ट और बफर के लिए इतनी जमीन


प्लान के तहत ग्रीन बेल्ट और बफर के लिए 1432.73 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की गई है। इसके अलावा रिक्रिएशन 530.22 हेक्टेयर और वाटर बॉडी के लिए 122.77 हेक्टेयर भूमि इस्तेमाल की जाएगी। ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर बनाने के लिए 2963.61 हेक्टेयर जमीन निर्धारित की गई (Noida News Today) है। 


4 फेज में विकसित होगा नया शहर


इस नए प्रोजेक्ट के अनुसार 'न्यू नोएडा' को चार फेज में विकसित किया (new noida development process) जाएगा। 'न्यू  नोएडा' का पहला फेज 2023- 2027 और दूसरा फेज 2027-2032 और तीसरा फेज 2032-2037 तक पूरा हो जाएगा। 'न्यू नोएडा' को विकसित करने का अंतिम फेज 2037- 2041 में पूरा किया जाएगा।


सैकड़ों गांवों को मिलेगी नई उड़ान


सरकार की ओर से इस न्यू नोएडा के मास्टर प्लान (new noida master plan 2041 update) को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसपर नोएडा प्राधिकरण काम शुरू करेगा। माना जा रहा है कि अप्रैल 2025 में जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी तो इस मास्टर प्लान को भी पंख लग जाएंगे। जिसके बाद बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के सैकड़ों गांवों को भी विकास कि नई उड़ान मिलेगी। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now