UP News : यूपी के इस जिले में 288 एकड़ जमीन पर लगेगा सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, बिजली समस्या से मिलेगी निजात
UP News : युपी सरकार ने जनता को बडा अपडेट दिया हैं कि अब युपी के इस जिले में 288 एकड जमीन पर प्रदेश का सबसे बडा सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। सरकार के इस फैसले से अनेकों लोगों को (solar power plant) रोजगार के अवसर मिलेगें इसके साथ ही बिजली की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में पुरी डिटेल...
My job alarm (UP Solar Plant) : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ने इस योजना के तहत जनता के लिए बडे फायदे का कदम उठाया हैं। बता दें कि इस जिले में गेल इंडिया कंपनी ने अब 100 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना बनाई हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ने पांच अरब रूपये का इनवेस्टमेंट किया। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए जमीन भी चिह्नित कर दी गई है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट से नौजवानों में बेहद खुशी दिखाई दे रही हैं। जब से सोलर प्लांट लगने का रास्ता साफ हुआ हैं हजारों लोगों को रोजगार की आस दिखने लगी हैं। इतना ही नहीं बल्कि नेडा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी के नाम पर भूमि भी हस्तांरित कर दी हैं।
288 एकड़ जमीन में लगेगा प्लांट
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रवि वर्मा ने बताया कि गेल इंडिया कंपनी यहां सौ मेगावाट की क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी को दो गांवों की 288.189 एकड़ भूमि भी (solar plant in up) उपलब्ध कराई है। बताया कि सोलर पावर प्लांट में बनने वाली बिजली पावर ग्रिड के जरिए आपूर्ति की जाएगी। गेल इंडिया कंपनी ने सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होना है।
बताया कि ग्लोबल इंन्वेस्टर समिट में गेल इंडिया कंपनी ने 100 मेगावाट की क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए पांच (solar power plant) सौ करोड़ रुपये का निवेश किया था। सौ मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगने से बीहड़ में बसे कई गांव रोशन होंगे। इसमें बैजेमऊ, भुलसी और छानी समेत मुख्य गांवों की तस्वीर भी बदल जाएगी।
बिजली समस्या से मिलेगी निजात -
उत्तर प्रदेश के जिले में सोलर प्लांट का सबसे बडा प्रोजेक्ट बनने वाला हैं। इसी के चलते इस सबसे बडे प्रोजेक्ट के चलते हैवी क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगने से अब जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या (Gail India Solar Plant In UP) से लोगों को निजात मिलेगी। इस सोलर पावर प्लांट के तैयार होने पर बेरोजगारों लोगों को काम भी मिलेगा। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त ने बताया कि डीपीआर बनने को चला गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 तक यह काम पूरा हो जाएगा।
बकाया जमा नहीं कर रहे उपभोक्ता, 20 के कनेक्शन काटे -
विद्युत बिलों की बकायेदारी जमा कराने के लिए एक मुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है, लेकिन इस योजना के लाभ के लिए भी लोग जागरूक नहीं हो रहे। मंगलवार को गौरहारी गांव में विद्युत (UP Big Project) विभाग द्वारा कैंप लगाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया गया। बकाया जमा न करने वाले 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।