My job alarm

Greater Noida वेस्ट मेट्रो लाइन को सरकार ने दी हरी झंडी, 750 करोड़ की आएगी लागत

UP News : उत्तर प्रदेश के नोएडा व ग्रेटर नोएडा सहित अन्य शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर योगी सरकार ने पूरा फोकस किया है। इसके लिए  हाल ही में यूपी के  योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कैबिनेट की बड़ी मीटिंग हुई है। बैठक में प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक वेस्ट मेट्रो (greater noida west metro news) के विस्तार कार्य को मंजूरी दे दी है। इससे लाखों यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी। इस कार्य पर 750 करोड़ रुपये ये अधिक की लागत आएगी। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
Greater Noida वेस्ट मेट्रो लाइन को सरकार ने दी हरी झंडी, 750 करोड़ की आएगी लागत 

My job alarm - (Noida News) उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर से बेहतर यातायात सुविधाएं प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। खुद सीएम योगी के नेतृत्व में इसे लेकर कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई हैं। हाल ही में हुई इस बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि जल्द ही केंद्र सरकार की मदद से नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक वेस्ट मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन (West Metro Rail Service from Noida to Greater Noida) का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए धनराशि भी मंजूर कर ली गई है। उम्मीद है जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। लंबे समय से इन दोनों शहरों के लोग इस सुविधा का इंतजार व मांग कर रहे थे।

कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार करने को लेकर हाल ही में कैबिनेट की बैठक हुई है। इसमें इस फैसले पर मुहर लगाते हुए एक्वा लाइन (Noida se Greater Noida) को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए 17 हजार से भी ज्यादा किलोमीटर लंबा नया रूट बनाया जाएगा। संभावना है कि अगले छह महीनों में इसका निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया जाएगा।

केंद्र व राज्य सरकार करेंगी खर्च वहन


​​​​​उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (​​Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Khanna)ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि अब नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक बेहतर कनेक्टिविटी होने से लोगों को अच्छी यातायात सुविधा मिलेगी। नोएडा के सेक्टर-51 के स्टेशन (Stations of Sector-51 of Noida) से लेकर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना (Aqua Line Metro Project) को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

इसका विस्तार करने के लिए कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 390 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और लगभग इतनी ही राशि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वहन की जाएगी। राज्य सरकार (UP sarkar)की ओर से वहन की जाने वाली राशि में से 40 प्रतिशत नोएडा और 60 प्रतिशत राशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की ओर से स्वीकृत होगी।


नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक ये होंगे नए स्टेशन

1 - नोएडा सेक्टर 51
2- नोएडा सेक्टर 61
3. नोएडा सेक्टर 70
4. नोएडा सेक्टर 122
5. नोएडा सेक्टर 123
6. ग्रुप नोएडा सेक्टर 4
6. इको टेक-12
7. ग्रुप नोएडा सेक्टर 2
8 ग्रुप नोएडा सेक्टर 3
9. ग्रेड नोएडा सेक्टर -10
10. ग्रेड नोएडा सेक्टर 12
11.ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5


बढ़ेगी यातायात सुविधा


इस मेट्रो लाइन (Noida se Greater Noida metro line) के शुरू होने के बाद यात्रियों के बीच परिवहन की सुविधा बढ़ेगी। नोएडा के सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के जरिये ब्लू लाइन और डीएमआरसी की एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी भी होगी। इनके जुड़ जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दिल्ली के मेट्रो यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। सड़क मार्गों पर जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेवे (Noida-Greater Noida Expressway) से लेकर डीएनडी फ्लाईओवर तक यातायात सुविधा बेहतर हो सकेगी तथा सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now