Delhi में इस जगह बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, 28 लाख वर्गफुट में होगा डेवलेप, 8 हजार कारों की होगी पार्किंग

My job alarm - (Largest Mall in India) : वैसे दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए गुड न्यूज है। राजधानी में देश का सबसे बड़ा मॉल बनने जा रहा है। फिलहाल देश में सबसे बड़ा मॉल कोच्चि में बना लुलु मॉल (Lulu Mall) है। यह न सिर्फ देश का सबसे बड़ा मॉल है, बल्कि एशिया में दूसरे नंबर पर आता है।
यह मॉल करीब 21.11 लाख वर्ग फीट एरिया में डेवलेप किया गया है। कोच्चि स्थित इस लुलु मॉल में लगभग 300 स्टोर हैं। नोएडा का ग्रेट इंडिया प्लेस और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया भी सबसे बड़े मॉल की सूची में शामिल हैं। हालांकि, बनने वाला नया मॉल इन सबसे काफी आगे होगा और वहां स्टोर्स के अलावा अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
जानिए कहां बनेगा सबसे बड़ा मॉल
अगर देश में बनने वाले सबसे बड़े मॉल की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मॉल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरोसिटी (IGI एयरपोर्ट) के साथ बनाया जा रहा है। 2.5 बिलियन डॉलर (करीब 21 हजार करोड़ रुपए) की लागत से बन रहा यह मॉल साल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह देश का पहला एयरोट्रोपोलिस मॉल भी होगा।
यह मॉल कितना बड़ा होगा?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बनने वाले इस मॉल (Mall at Delhi Airport) की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश का मौजूदा सबसे बड़ा मॉल जहां 21.11 लाख वर्ग फुट का है, वहीं बनने वाला नया मॉल करीब 28 लाख वर्ग फुट में होगा। इसका मतलब है कि यह करीब 7 लाख वर्ग फीट बड़ा होगा। औ इसके साथ ही एयरपोर्ट के चारों ओर ऑफिस, रिटेल, फूड कोर्ट और मनोरंजन के लिए कुल 1.80 करोड़ वर्ग फीट का निर्माण किया जाएगा। नया मॉल वर्तमान में दिल्ली के वसंत कुंज में बने मॉल से लगभग दोगुना होगा।
ये हैं मॉल की सबसे बड़ी खासियत
दिल्ली में बनने जा रहे इस सबसे बड़े मॉल की खासियत (specialty of mall) के बारे में बात करें तो मॉल बनाने वाली कंपनी भारती रियलिटी के एमडी और सीईओ एसके सयाल का कहना है कि इस मॉल को बनाने से पहले हमने इसे तैयार करने की योजना बनाई है. पूरी दुनिया में अपनी टीम भेजकर बेस्ट सुविधाएं तैयार करने का प्लान बनाया है। यह एयरोसिटी साल 2029 तक पूरी तरह विकसित हो जाएगी और यहां करीब 20 लाख लोग काम करेंगे, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट की सालाना क्षमता बढ़कर 14 करोड़ हो जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट पर एक और टर्मिनल विकसित किया जाएगा। मॉल के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ 8,000 कारें पार्क की जा सकती हैं।