My job alarm

Noida के इस इलाके में बनेगा सबसे बड़ा मॉल, 12 एकड़ में होगा डेवलेप, 5500 करोड़ आएगी लागत

Noida mega mall : नोएडा वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा के एक इलाके में यहां के सबसे बड़े मॉल के निर्माण को लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्राजेक्ट में पूरे 5500 करोड़ की लागत आने वाली है। आइए नीचे खबर में जान लें कि कहां होने वाला है इस मैगा मॉल का निर्माण...
 
 | 
Noida के इस इलाके में बनेगा सबसे बड़ा मॉल, 12 एकड़ में होगा डेवलेप, 5500 करोड़ आएगी लागत

My Job alarm - एनसीआर के इलाके खासकर नोएडा (noida news) में लगातार प्रोग्रेस चालू है। यहां एयरपोर्ट से लेकर कई अन्य जगहों का निर्माण किया जा रहा है। अब यहां एक मैगा मॉल के निर्माण (construction of mega mall)  का प्लान चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में करोड़ों की लागत आने वाली है। इस इलाके की बात की जाए तो स्वीडिश रिटेल दिग्गज आइकिया नोएडा के सेक्‍टर 51 में लाइकली ब्रांड के तहत नोएडा में मेगा मॉल स्‍थापित करेगा। आइकिया रिटेल ब्रांड का परिचालन (Ikea retail brand operations) करने वाला इंग्का ग्रुप अपने मॉल को मीटिंग प्‍लेस के नाम से संबोधित करता है। 


जानकारी के लिए बता दें कि आइकिया के लिए भारत शीर्ष तीन शीर्ष तीन प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक है। लाइकली नोएडा के विकास पर कंपनी 5,500 करोड़ रुपये खर्च (ikea project cost) करेगी। इस परियोजना से लगभग 9,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्‍मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस परियोजना की आधारशिला रखी।


इस जगह बनेगा मेगा मॉल
प्रोजेक्ट के बारे में बता दें कि नोएडा के सेक्टर 51 में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित यह मीटिंग प्लेस 2028 तक खुलने की संभावना है। आइकिया स्‍टोर के साथ ही इसमें नौ-मंजिला होटल (nine-story hotel), दो ऑफिस टावर और एक पूरी तरह से एकीकृत आइकिया स्टोर (integrated ikea store)  शामिल होगा। यह मीटिंग प्लेस आधुनिक शहरी निवासियों की जरूरतों के अनुसार रिटेल, फूड, आतिथ्य, को-वर्किंग स्‍पेस, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का मिश्रण प्रदान करेगा। आपको बता दें कि आइकिया अधिकारियों के अनुसार लाइकली नोएडा में सालाना 2.5 करोड़ लोगों के आने की उम्‍मीद (expenses on noida project) है।


यूपी के नोएडा में बनने वाला लाइकली नोएडा एक मिक्स्ड-यूज़ प्रोजेक्ट (Noida A Mixed-Use Project)  है। यह 47,843 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा और दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े रिटेल प्रोजेक्ट्स में से एक होगा। लाइकली नोएडा दुनिया में आइकिया का पहला ऐसा मीटिंग प्लेस (Ikea's first meeting place) होगा जिसमें मिक्स्ड-यूज़ डेवलपमेंट के हिस्से के रूप में एक होटल भी शामिल होगा। यह भारत में गुरुग्राम के बाद ग्रुप का दूसरा मीटिंग प्लेस होगा। लाइकली ग्रुरुग्राम पहले साल 2025 में लॉन्‍च होना था, लेकिन अब इसका लॉन्‍च टाइम बढाकर 2026 कर दिया गया (ikea noida project launch date)  है


योगी ने यूपी को लेकर कही ये बात....
यूपी में लगातार नई नई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इस परियोजना की आधारशिला (cornerstone of ikea project) रखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी, जो असीम संभावनाओं वाला राज्य है, को आइकिया और उसकी पूरी टीम के प्रयासों से अपार लाभ होगा।

यूपी को निवेश के लिए एक बढ़ते केंद्र के रूप में उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापार सुगमता को बढ़ाने के लिए किए गए सुधारों और पहलों के परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। आज, यूपी निवेश (up development projects) के लिए एक शीर्ष गंतव्य के रूप में उभरा है, जिसने बेरोजगारी को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now