Tata Group : मानसी किर्लोस्कर टाटा पर है करीब 3500 करोड़ की कंपनी की जिम्मेदारी, जानिये कौन है रतन टाटा की बहूरानी
Tata Group new chairman :टाटा नाम से आज भारत का बच्चा-बच्चा वाकिफ है। टाटा कंपनी और उसके काम भारत को नई ऊंचाईयों पर लेकर गए है। रतन टाटा का नाम देश के दिग्गज कारोबारियों में आता है। आज भले ही रतन टाटा हमारे बीच नही रहे है लेकिन वो भारत में कारोबार के क्षेत्र में एक ऐसी छाप छोड़ कर गए है जिसका कोई मुकाबला ही नही है। अब इनके बाद इनकी बहू (Ratan TATA daughter in law) मानसी किर्लोस्कर टाटा सुर्खियों में बनी हुई है जिनके कंधों पर अब करीब 3500 करोड़ की कंपनी की जिम्मेदारी आ गई है। आइए जान लें कौन है मानसी किर्लोस्कर क्या है कंपनी में इनकी पॉजीशन...
My job alarm -(who is Mansi kirloskar) ऐसा तो हो नही सकता है कि भारत देश में कोई रतन टाटा के बारे में न जानता हो। देश में हर एक शख्स बच्चे से लेकर बूढ़े तक इनके नाम से भलि भांति परिचित है। आज के समय में रतन टाटा महज एक दिग्गज कारोबारी नही बल्कि भारत देश की विरासत है। इस बात का अफसोस तो रहेगा ही कि टाटा की विरासत (Tata's legacy) और उसके कारोबार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाले रतन टाटा आज हमारे बीच नहीं रहे है, लेकिन उस परिवार में ऐसे लोग है, जिनके कंधों बड़ी जिम्मेदारियां (Ratan TATA Death) है। सिर्फ टाटा सरनेम को बनाए रखने की जिम्मेदारी नहीं बल्कि जिस नाम तो रतन टाटा ने बुलंदियों पर पहुंचाया उसे आगे लेने जाने की दायित्व अब उनके कंधों पर है। इसी में से एक नाम है मानसी किर्लोस्कर टाटा (who is Mansi Kirloskar Tata) का।
रतन टाटा के नाम के अलावा टाटा की विरासत में शायद ही आपने कोई दूसरा नाम सुना हो। लेकिन अब उनके बाद इस कार्यभार को संभालने के लिए कोई तो चाहिए ही होगा। जो नाम सामने आ रहा है उसके बारे में तो शायद ही आपने पहले कभी सुना हौ। रतन टाटा की बहूरानी (Ratan Tata's daughter-in-law) मानसी के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। लेकिन इनके बारे में ज्यादा लोग इसलिए भी नही जानते है क्योंकि ये लाइमलाइट से कोसो दूर रहती है। उन्हें अखबारों में, टीवी पर आपने नही देखा होगा।
कौन हैं मानसी किर्लोस्कर टाटा
रतन टाटा इस संसार को अलविदा कह चूके है। उनके बाद अब उनकी विरासत को लेकर काफी बाते सामने आ रही है। उसका उत्तराधिकारी (Successor of TATA group) कौन होने वाला है इसे लेकर कोई साफ स्पष्ट जानकारी सामने नही आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रतन टाटा के स्वर्गवास के बाद टाटा परिवार और टाटा ग्रुप में बड़े-बड़े फेरबदल शुरू हो गए हैं। रतन टाटा की विरासत उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को मिली है। वहीं इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि टाटा के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए टाटा की नेक्स्ड जेनरेशन आगे आ सकती है। टाटा परिवार की अगली पीढ़ी में नोएल टाटा की बहू मानसी किर्लोस्कर टाटा (Mansi Kirloskar Tata company) का नाम भी तेजी से बढ़ रहा है।
उठा रही करोड़ों की कंपनी का कार्यभार
ऐसा नही है कि मानसी के पास पहले से कोई जिम्मेदारियां नही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानसी के कंधों पर पहले से बड़ी कंपनी की जिम्मेदारी है। टाटा परिवार की नई जेनरेशन में बिजनेस, कॉरपोरेट वर्ल्ड में मानसी टाटा के पास जितना एक्सपीरियंस और एक्सपोजर है,उतना फिलहाल किसी के पास नहीं (ratan tata ke uttaradhikari) है।
पिता की विरासत को संजो रही मानसी किर्लोस्तर
अगर आपने मानसी का नाम नही सुना है तो आपको आज हम इनसे परिचित कराने वाले है। मानसी किर्लोस्तर टाटा दिग्गज कारोबारी और किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड (Kirloskar Systems Ltd company) के मालिक विक्रम किर्लोस्कर (Toyota Vikram Kirloskar) की बेटी है। साल 2022 में विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद अब उनकी एकलौती बेटी मानसी किर्लोस्कर (Manasi Kirloskar) के हाथों में कंपनी की जिम्मेदारी आ गई। जानकारी के अनुसार टोयोटा कार को भारत लाने का श्रेय इसी कंपनी को जाता है। मानसी किर्लोस्कर परिवार की उत्तराधिकारी हैं और किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड (Kirloskar Systems Ltd) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ हैं।
टाटा परिवार से ऐसे जुड़ा रिश्ता
इनके जीवन में करियर की शुरूआत इनके घर से ही शुरू हो गई थी जब मानसी अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद पिता के कारोबार में हाथ बंटाती रही। जहां तक बात है टाटा परिवार के साथ रिश्ते की तो साल 2019 में मानसी की शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई। नोएल टाटा को रतन टाटा के निधन के बाद कंपनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। तो इस तरीके से मानसी किर्लोस्कर मानसी टाटा बन (tata group new chairman) गई। किर्लोस्कर परिवार के कारोबार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मानसी के ऊपर है। उन्होंने टोयोटा के साथ मिलकर टोयोटा मटीरियल हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च किया। उन्होंने कई रेजिडेंशल कॉम्प्लेक्स, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स , हॉस्पिटल प्रोजेक्ट को अपने नेतृत्व में पूरा किया।
मानसी टाटा नेट वर्थ
इनके बिजनेस की अगर बात की जाए तो मानसी टाटा के कंधों पर पूरे 13488 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले किर्लोस्कर समूह की जिम्मेदारियां है। इससे पहले तक तो वो अपनी बेटी होने कर फर्ज निभा रही है। टाटा की कंपनियों के बजाए वो अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ा रही है। उनके कंधों पर किर्लोस्कर ब्रदर्स ( KBL),किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KIL),किर्लोस्कर फेरम इंडस्ट्रीज लिमिटेड( KFIL), किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (KOIL), किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड ( KPCL), किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड ( KECL), एनवायर इलेक्ट्रोडाइन लिमिटेड (EEL) और जीजी दांडेकर मशीन वर्क्स लिमिटेड समेत किर्लोस्कर ग्रुप की कई कंपनियों की जिम्मेदारी (Mansi kirloskar companies) है।
लाइम लाइट से कोसो दूर है मानसी किर्लोस्कर टाटा
रतन टाटा को हर चाज मीडिया में लाकर दिखावे का शौंक नही था। वैसे ही उनके परिवार के सदस्य भी इस तरह की लाइलाइट से परहेज ही करते है। रतन टाटा की तरह से उनके परिवार के लोग भी कैमरे की चकाचौंध से दूर रहते हैं। साल 2019 में मानसी और नेविल टाटा की शादी भी बिना किसी तामझाम के, सादगी से हुई थी। शादी को लो प्रोफाइल रखते हुए उसमें सिर्फ फैमिली के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। नेविल टाटा टाटा ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड का नेतृत्व करते हैं। इसके अलावा नोविल टाटा वेस्टसाइड (Westside), स्टार बाजार (Star Bazaar) और लैंडमार्क स्टोर्स (Landmark Store) जैसे ब्रांड को देखते हैं।