My job alarm

प्रोपर्टी के मालिकाना हक को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला, इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं बन पाएंगे मालिक

Supreme Court - सुप्रीम कोर्ट ने प्रॉपर्टी के टाइटल ट्रांसफर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है.  कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए कहा है कि किसी प्रॉपर्टी के टाइटल ट्रांसफर के लिए रजिस्टर्ड दस्तावेज (Regiesterd Documents) होना जरूरी है. कोर्ट की ओर से आए इस फैसले को विस्तार से जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े...

 | 
प्रोपर्टी के मालिकाना हक को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला, इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं बन पाएंगे मालिक

My job alarm - सुप्रीम कोर्ट ने प्रॉपर्टी के टाइटल ट्रांसफर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है.  कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए कहा है कि किसी प्रॉपर्टी के टाइटल ट्रांसफर के लिए रजिस्टर्ड दस्तावेज (Regiesterd Documents) होना जरूरी है. बकौल कोर्ट, केवल सेल एग्रीमेंट या पावर ऑफ अटॉर्नी को टाइटल ट्रांसफर के लिए पर्याप्त नहीं माना जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के तहत संपत्ति का मालिकाना तभी हो सकता है जब रजिस्टर्ड दस्तावेज हों.

कोर्ट ने जिस मामले में फैसला सुनाया है उसमें याचिकाकर्ता का कहना है कि वह संपत्ति का मालिक है और सपंत्ति उसके भाई द्वारा उसे गिफ्ट डीड (Gift Deed) के तौर पर दी गई थी. उसका कहना है कि यह संपत्ति उसकी है और कब्जा भी उसका है. जबकि दूसरे पक्ष ने संपत्ति पर दावा करते हुए कहा है कि उसके पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney), हलफनामा और एग्रीमेंट टू सेल है.

प्रतिवादी के दावे को कोर्ट ने नकारा-
दूसरे पक्ष के जवाब में याचिकाकर्ता का कहना था कि जिन दस्तावेजों के आधार पर प्रतिवादी ने दावा किया है, वह मान्य नहीं है. उन्होंने कहा है कि अचल संपत्ति का मालिकाना हक बिना रजिस्टर्ड दस्तावेज के नहीं हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा कि बगैर रजिस्टर्ड दस्तावेज के अचल संपत्ति का मालिकाना हक (ownership of real estate) ट्रांसफर नहीं हो सकता, इसलिए प्रतिवादी के दावे को खारिज किया जाता है. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता की अपील भी स्वीकार कर ली.

क्या होती है एग्रीमेंट टू सेल और पावर ऑफ अटॉर्नी-

एग्रीमेंट-टू-सेल वह दस्तावेज है, जिसमें खरीदार और विक्रेता के बीच प्रॉपर्टी से जुड़ी सारी डिटेल तय होती है. इसमें प्रॉपर्टी की कीमत और फुल पेमेंट के बारे में सारी जानकारी दर्ज होती है.
पावर ऑफ अटार्नी एक वह कानूनी अधिकार होता है, जो किसी प्रॉपर्टी के मालिक द्वारा किसी दूसरे शख्स को दिया जाता है. पावर ऑफ अटॉर्नी मिलने से वह शख्स उस प्रॉपर्टी की खरीद या बिक्री से संबंधित फैसले कर सकता है, लेकिन यह प्रॉपर्टी का मालिकाना हक बिलकुल नहीं होता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now