My job alarm

Special Train: आज से चलेंगी महाकुंभ 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Special Train - उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। इस कुम्भ के दौरान IRCTC ने महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी स्थापित की है, जहां श्रद्धालु ठहर सकेंगे। रेलवे ने भी कई हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन (operation of special trains) करने की योजना बनाई है। आज 23 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके-

 | 
Special Train: आज से चलेंगी महाकुंभ 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

My job alarm - (Special Train) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। श्रद्धालुओं ने आज सुबह कोहरे के बीच गंगा नदी में डुबकी लगाई। सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक तैयारी की है। इस कुम्भ के दौरान IRCTC ने महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी स्थापित की है, जहां श्रद्धालु ठहर सकेंगे। रेलवे ने भी कई हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन (operation of special trains) करने की योजना बनाई है। आज 23 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। (Railway Updates)

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट-

गाड़ी संख्या- 05105, बनारस से प्रयागराज रामबाग, 12:30 बजे
गाड़ी संख्या- 05107, बनारस से प्रयागराज रामबाग, 8:30 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05109, बनारस से झूसी, 08:00 बजे
गाड़ी संख्या- 05113, बनारस से झूसी, 5:20 बजे (शाम)
गाड़ी संख्या- 05115, बनारस से झूसी, 8:00 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05111, बनारस से झूसी, 4:45 बजे (शाम)
गाड़ी संख्या- 05112, झूसी से बनारस 9:00 बजे (रात)

गोरखपुर से झूसी जाने वाली ट्रेनें-

गाड़ी संख्या- 05177, गोरखपुर से झूसी, 3 बजे
गाड़ी संख्या- 05179, गोरखपुर से झूसी, 10:30 बजे
गाड़ी संख्या- 05178, झूसी से गोरखपुर, 2:15 बजे
गाड़ी संख्या- 05180, झूसी से गोरखपुर 11:00 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05185, गोरखपुर से यागराज रामबाग, 8:30 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05186, प्रयागराज रामबाग से गोरखपुर, 08:30 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05125, छपरा से प्रयागराज, 10:05 बजे
गाड़ी संख्या- 05126, प्रयागराज रामबाग से छपरा, 9:55 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05163, थावे से झूसी, 3:30 बजे
गाड़ी संख्या- 05164, झूसी से थावे, 10:00 बजे
गाड़ी संख्या- 05121, दोहरीघाट सेप्रयागराज रामबाग , 08:00 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05122, प्रयागराज रामबाग से दोहरीघाट, 9:45 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05101, आजमगढ़ से झूसी, 11:45 बजे (रात)
गाड़ी संख्या- 05102, झूसी से आजमगढ़, 8:40 बजे
गाड़ी संख्या- 05159, भटनी से झूसी, 9 बजे

कुंभ मेले के दौरान, पूर्वी रेलवे ने 42 जोड़ी ट्रेनों का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे (Indian railway) ने मेले के आयोजन से पहले और बाद में लगभग 13,000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है। इसमें 10,000 नियमित ट्रेनों के साथ-साथ 3,000 विशेष ट्रेनों की भी व्यवस्था की जाएगी। यह यात्रियों को मेले के दौरान सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई एक महत्वपूर्ण पहल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now