NCR में यहां बनेगा सबसे छोटा 4 लेन एक्सप्रेसवे, 16 किलोमीटर होगी लंबाई
My job alarm - (UP New Expressway updates) दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में न्यू नोएडा के प्लान की जानकारी तेजी से सामने आ रही है। नए नोएडा के मास्टर प्लान-2041 को सरकार की ओर से भी हरी झंड़ी दिखा दी गई है। इसके लिए जल्द ही कार्य भी शुरू होने वाला है। इस नए मास्टर प्लान-2041 (New Noida mater plan 2041) के अनुसार नए नोएडा के निर्माण का कार्य चार फेज में कंप्लीट होगा। इस नए शहर से कनेक्टिविटी बढ़ाना तो अथोरिटी का परम कार्य है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेवर एयरपोर्ट से न्यू नोएडा की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक नया एक्सप्रेस वे (New expressway in noida) बनाया जाएगा। जो सीधे तौर पर एयरपोर्ट को न्यू नोएडा से जोड़ने का काम करेगा।
जल्द होगा एक्सप्रेस वे का काम शुरू
ये एक्सप्रेस वे सबसे छोटा एक्सप्रेस वे होने वाला (smallest Expressway in Noida) है। इसकी लंबाई 16 किलोमीटर होगी। ये एक्सप्रेस वे 4 या 6 लेन का (UP New Expressway) होगा। इसके लिए हरी झंडी मिलने के बाद अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बनने से आसपास के जिलों में भी विकास में तेजी आएगी। यहां के रियल एस्टेट में भी तगड़ा उछाल आने की संभावना है।
मास्टर प्लान-2041 पर सरकार की मुहर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नोएडा अथॉरिटी के मास्टर प्लान-2041 (Noida Authority Master Plan) को सरकार की मंजूरी मिल गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसको अब मंजूरी दी है लेकिन नोएडा अथॉरिटी से इसके लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। अब इस प्रोजेक्ट पर फाइनली काम शुरू होने वाला है।
कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा ये एक्सप्रेस वे
वर्तमान समय में अगर देखा जाए तो नोएडा में विकास के लिए बहुत से काम किए जा रहे हैं। काफी प्रोजेक्ट पर काम चल ही रहा है। एक तरफ जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) की हर तरफ चर्चा है तो अब इसकी कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा (jewar airport to new noida expressway) है। यूपी की सरकार का एयरपोर्ट को रुंधी से चोला तक जोड़ने का प्लान है। बता दें कि इस प्लान को शुरू करने में जमीन अधिग्रहण की वजह से रुकावट आ रही थी, जो अब सुलझ गई है। जल्द ही इस 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे को तैयार किया जाएगा।
कंपनियां के निर्माण से बढेगा रोजगार
नए शहर और एक्सप्रेस वे के निर्माण (construction of new expressway) के बाद अब यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ने वाले है। इस इलाके में जो रेलवे लाइन बनाई जाएगी वहां पर 1500 हेक्टेयर में एक लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाना है। इसमें ऐसी कंपनियां भी शामिल होंगी जिसमें प्लेन के इंजन और दूसरे पार्ट्स बनाए जाएंगे। यानी एयरपोर्ट की जरूरत की चीजों के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें (International airport in Noida) भी रहेंगी, जिससे व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। कहा जा सकता है कि मास्टर प्लान-2041 में वह हर चीज शामिल होगी, जिससे शहर का विकास तेजी से किया जा सकता है।
ये है न्यू नोएडा मास्टर प्लान- 2041
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि जल्द ही नए शहर के निर्माण (new city construction in Noida) की लहर शुरू होने वाली है उसके बारे में हम आपको पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण जो मास्टर प्लान 2041 लेकर आया है, उसको दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इंवेस्टमेंट रीजन (Dadri-Noida-Ghaziabad Investment Region) नाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार इसकी मंजूरी के लिए इसी साल जनवरी में फाइल तैयार की गई थी। इसको लेकर जो भी आपत्तियां दर्ज हुईं उसको सुलझाकर प्लान को मंजूरी दी गई। इसके तहत करीब 85 गांवों की जमीन एक्वायर (acquisition of land) की जाएगी। इसके बनने से 2040 तक कुल 1.2 मिलियन (12 लाख) रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इन गांवों का होगा अधिग्रहण
इस नए शहर को बसाने के लिए लगभग 80 गांव की जगह ली जाएगी। नोएडा के मास्टर प्लान 2041 (New noida master plan) में बुलंदशहर के आसपास के गांवों को शामिल किया है। इन गांवों की जमीन पर लॉजिस्टिक, वेयरहाउस और कार्गो हब का दायरा बढ़ जाएगा। इसमें चोला तक रेलवे लाइन के अलावा एक्सप्रेस वे बनने से एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी। इसके बनने से कई जिलों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी (up news ) मिलेगी।
