Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को रेलवे देता है लोअर बर्थ की सुविधा, जानिए हमारी किस गलती से नहीं मिलती है सीट
Senior Citizen : भारतीय रेलवे सीनियर सिटीजन को कई सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें लोअर बर्थ की सुविधा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. लेकिन हमारी इस गलती के कारण बुजुर्गों को कई बार लोअर बर्थ नहीं मिल पाती है. ऐसे मे आइए नीचे खबर में जान लेते है कि हमें कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए-

My job alarm - Lower Birth For Senior Citizen: भारतीय रेलवे सीनियर सिटीजन को कई सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें लोअर बर्थ की सुविधा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. यह सुविधा 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पुरुषों और 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए है. हालांकि, कई बार टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के दौरान लोअर बर्थ का विकल्प उपलब्ध नहीं हो पाता, जिससे बुजुर्गों को यात्रा करने में परेशानी होती है.
ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए, बुजुर्गों को टिकट बुक करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि, सुनिश्चित करें कि आप सटीक जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जैसे उम्र और पहचान पत्र (Identity Card) के विवरण. इसके अलावा, ऑनलाइन बुकिंग (online booking) करते समय 'सीनियर सिटीजन' विकल्प का चयन करना न भूलें. सही समय पर टिकट बुक करना और उपलब्धता की जांच करना भी आवश्यक है. इस तरह की सावधानियों से बुजुर्गों को बिना किसी परेशानी के लोअर बर्थ (lower berths) मिल सकती है.
एक पीएनआर नंबर से सिर्फ दो बुजुर्गों की लें टिकट-
कई बार लोअर बर्थ की उपलब्धता होने के बावजूद बुजुर्गों को लोअर बर्थ नहीं मिलती है. इसका कारण यह है एक पीएनआर पर 2 से अधिक बुजुर्ग दर्ज किये गए हैं. या फिर कुल दो यात्रियों में से एक बुजुर्ग है और दूसरा नहीं... ऐसे हालातों में लोअर बर्थ मिलना मुश्किल रहता है. रेलवे का ऑनलाइन सिस्टम (railway online system) ऐसे आवेदनों को प्राथमिकता में नहीं लेता है और अन्य सिस्टम के हिसाब से टिकट जारी कर देता है. एक पीएनआर नंबर पर सिर्फ एक बुजुर्ग या फिर दो बुजुर्ग के लिए ही टिकट बुक करें. ऐसे में लोअर बर्थ मिलने की संभावना काफी अधिक रहता है.
कैसे काम करता है रेलवे का सिस्टम-
रेलवे का सिस्टम ऑनलाइन मोड पर चलता है. लोअर बर्थ के लिए इस सिस्टम में ऐसा डाटा फीड (data feed) है कि वह सीनियर सिटीजन कोटे (senior citizen quota) को 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पुरुष को पहचानता है. वहीं 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं का डाटा लोअर बर्थ के लिए ले सकता है.
लेकिन ऐसा तब ही होगा, जब एक पीएनआर नंबर (PNR Number) पर सिर्फ दो बुजुर्गों के लिए आवेदन किया जाएगा. दो से अधिक वरिष्ठ होने या एक वरिष्ठ नागरिक (senior citizen) न होने की दशा में सिस्टम इनको लोअर बर्थ कैटेगरी (lower berth category) से बाहर कर देता है. अगर अधिक बुजुर्ग हैं तो उनके लिए दो-दो की जोड़ी में अलग-अलग टिकट बुक कराएं. ऐसे में सिस्टम निश्चित ही लोअर बर्थ को अलॉट (allotted to lower berth) कर देगा.
ऐसे करें बुकिंग-
- बुजुर्ग यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान सभी जानकारी भरकर जनरल कोटा, ट्रेन और डिब्बे की श्रेणी का चयन करना होता है.
-पैसेंजर डिटेल में "सीनियर सिटीजन" ऑपशन पर क्लिक करें.
- भुगतान करने से पहले लोअर बर्थ की उपलब्धता (availability of lower berth) चेक करें। यदि लोअर बर्थ उपलब्ध हो, तो तुरंत भुगतान करें और टिकट बुक कर लें.
- इस प्रक्रिया से बुजुर्ग यात्रियों को लोअर बर्थ की सुविधा (facilty) मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक हो सकेगी. सही तरीके से बुकिंग करने पर यात्रियों को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकता है, जो उनकी यात्रा को आसान बनाता है.