School holidays : इस राज्य में होंगी स्कूली छुट्टी, इतने दिन रहेगी छात्रों की मौज
My job alarm - (Haryana Winter School Holiday) देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव और सर्दी बढ़ने के चलते छूटि्टयों का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच यह खबर सामने आई हैं कि हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है, क्योंकि यहां कई दिनों से ठंड अपने चरम पर पहुंच गया था जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों (Haryana School Holiday In winter) द्वारा उठाई जाने वाली इन कठिनाईयों को देखते हुए सरकार ने इन छूटि्टयों को घोषित करने का फैसला किया है। हालांकि अभी छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ठंड में तापमान पर आधारित फैसला -
हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर हरियाणा के मैदानी इलाकों पर पड़ा है। जिसके चलते यहां पर तापमान लगातार गिर रहा है और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए सरकार ने छात्रों के स्वास्थय को प्राथमिकता देते हुए यह अवकाश(Haryana Winter School Holiday) घोषित किया है।
इतने दिन होंगी सर्दियों की छुट्टियां-
वैसे तो हरियाणा सरकार द्वारा हर साल सर्दियों में 15 दिनों की छुट्टियां घोषित की जाती है। हरियाणा के शिक्षा विभाग(Haryana Education Minister) द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ष सर्दियों में 15 दिन का अवकाश तय किया जाता है। यह अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों (Haryana me kitne din ke holidays honge) के लिए समान रूप से लागू होता है।
जानिए क्या है ठंड के अवकाश का महत्व-
बढ़ती हुई ठंड में ये अवकाश छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट आ रही है।ऐसे में अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अवकाश से उन्हें आराम करने और ठंड से बचने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही छुट्टियों (Haryana me ku kiye gye itne din ke holidays)का समय बच्चों और उनके परिवारों के लिए साथ समय बिताने का बेहतरीन मौका होता है।
स्कूलों के लिए दिए गए क्या दिशा-निर्देश-
शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को छुट्टियों के दौरान सूचना देने के निर्देश दिए हैं।सभी स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि अभिभावकों को छुट्टियों(Haryana weather update) के बारे में सही समय पर सूचित किया जाए, लेकिन इस दौरान ठंड के मौसम में ऑनलाइन कक्षाओं का दबाव छात्रों पर नहीं बनाया जाएगा, ताकि बच्चों को इस ठंड के मौसम में पूरा आराम मिल सके।
हरियाणा में सर्दियों का प्रभाव -
वैसे तो हर साल देशभर में कड़ाके (Haryana weather update news) की ठंड पड़ती है, लेकिन अब हरियाणा में सर्दियों का प्रभाव हर साल बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो हरियाणा में ठंड के कारण स्कूल समय में भी बदलाव किया जाता है।
अवकाश के दौरान छात्र कर सकते हैं ये काम-
अगर छात्रों की छूटि्टयां ज्यादा दिन की हो जाए तो ये हॉलिडे छात्रों के लिए केवल आराम का ही नहीं, बल्कि इसे उपयोगी और उत्पादक बनाने का भी होता है। अगर छात्र चाहे तो इन छूट्टियों के दौरान पिछले सत्र की पढ़ाई को दोहराने का समय निकाल सकते हैं। इस दौरान वह गर्म कपड़े पहनें और खानपान का विशेष ध्यान रखें साथ ही छुट्टियों का आनंद लेने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ खेलकूद और मनोरंजन में हिस्सा लें। इन अवकाशों का सदूपयोग करें ये टाइम अपनी नई रुचियों को विकसित करने और कौशल सीखने में करें।
शीतकालीन अवकाश से जुड़े तथ्य-
हरियाणा में शीतकालीन अवकाश कब 1 जनवरी से 15 जनवरी(Haryana Winter Vacation latest News) तक रहेगा।
यह अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
ठंड के कारण जरूरत पड़ने पर स्कूल समय (haryana me sardiyo me kb tk rhnge School holidays)में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन अभी हाल ही में तो सिर्फ छुट्टियों की घोषणा की गई है