My job alarm

School holidays in december : दिल्ली सहित इन राज्यों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें लिस्ट

School holidays in december 2024 : स्कूली बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मौज-मस्ती के लिए छुटि्टयों का भी इंतजार रहता है। हर माह की तरह दिसंबर में भी स्कूलों की कई छुटि्टयां हैं। ये अवकाश दिल्ली सहित देश के कई अन्य राज्यों में रहेंगी। इस माह में रविवार के अलावा अन्य दिनों में भी कुछ छुटि्टयां पड़ रही हैं। खबर में आप पूरे महीने की होलीडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

 | 
School holidays in december : दिल्ली सहित इन राज्यों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें लिस्ट 

My job alarm - (School holiday news):  हर महीने में स्कूलों की रविवार सहित 7-8 छुटि्टयां (december me school Holidays) आती रहती हैं। नवंबर माह भी कई त्योहारी छुट्टियों के साथ खत्म हो गया है और दिसंबर महीने की शुरुआत भी अवकाश वाले दिन यानी संडे से हुई थी। इस महीने में स्कूलों की और भी कई छुटि्टयां हैं।साथ ही विंटर वेकेशन की छुटि्टयां (winter vacation leaves) भी इस माह घोषित की जा सकती हैं। ऐसे में दिसंबर महीने में आने वाली छुट्टियों  को लेकर बच्चाें में एक खुशी का माहौल है। 

इन दिनों में रहेंगे अवकाश-

इस महीने में स्कूली छात्रों की छुट्टियों की तरफ से मौज रहने वाली है। क्रिसमस की छुट्टी के अलावा रविवार और माह के अंत में सर्दियों की छुट्टियां (December 2024 School Holidays List) होने की संभावना के चलते स्टूडेंट्स के चेहरे खिले हुए हैं।हालांकि, इस महीने में रेगुलर छुट्टियों के अलावा महज 1 त्योहारी छुट्टी क्रिसमस की है। इस महीने में एक रविवार पहली तारीख् को था अब 4 रविवार और हैं, जिनमें  अवकाश रहेगा। दिसंबर में 8, 15, 22 और 29 तारीख को रविवार के कारण ये छुट्‌टियां (school leaves in december) रहने वाली हैं। 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे की छुट्टी रहेगी।

लगातार बढ़ती जा रही सर्दी -

अब दिसंबर माह के तीन सप्ताह बाकी हैं। अंतिम सप्ताह में धुंध का कहर भी बढ़ सकता है। हर दिन तापमान गिरता जा रहा है, ऐसे में पाला पड़ने के भी आसार हैं। हो सकता है दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी माह के पहले सप्ताह में स्कूलों के विंटर वेकेशन (winter vacation) की छुट्‌टी घोषित कर दी जाएं। ये छुटि्टयां दिल्ली, हरियाणा, बिहार व यूपी (school holidays in UP) सहित अन्य राज्यों में मौसम के अनुसार घोषित की जा सकती हैं।

कब शुरू होंगे विंटर वेकेशन?

दिसंबर में सर्दी की छुट्टियां आमतौर पर मौसम के हिसाब से तय होती हैं, उनके लिए कोई प्री-ऑर्डर नहीं होता और इनकी तारीखें अलग-अलग भी हो सकती हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में यह छुट्टियां आमतौर पर (Schools Closed in December) दिसंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होती हैं और जनवरी के दूसरे हफ्ते तक चलती हैं।

हालांकि, यह समय स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित किया जाता है, जो उस क्षेत्र में पड़ रही ठंड को देखकर छुट्टियों की शुरुआत का निर्णय लेते हैं। लगातार  सर्दी बढ़ने के कारण बच्चों को इस महीने के अंतिम सप्ताह (December 2024 School Holidays) में स्कूलों द्वारा दी गई सर्दियों की छुट्टीयों का लाभ मिल सकता है।  इस अनुमान से निचली कक्षा के छात्रों में एक खुशी की लहर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now