Sarso Tel : सरसों तेल के भाव में बंपर इजाफा, जानिए नए रेट
Sarso Tel : केंद्र सरकार के सीमा शुल्क बढ़ाने से खाद्य तेल के दाम बढ़े हैं। बता दें कि 10 दिन में 10 से 20 रुपये तक महंगा हो गया है। साथ ही सरसों तेल-रिफाइंड भी महंगा हो गया है। जिसके कारण रसोई पर भार बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि त्योहारी सीजन (Festive season) यह तेजी 20 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक भी पहुंच सकती है।
My job alarm - खाद्य तेल पर केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क बढ़ा दिया है, जिसके चलते घरेलू बाजार (Domestic Market) में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। बता दें कि खाद्य तेल की कीमतों में करीब 10 से 15 रुपये प्रति लीटर तक का उछाल आया है। यह बढ़ोतरी पाम और सोयाबीन के तेल पर हुई है। सरकार ने रिफाइंड तेल (Refined oil) पर सीमा शुल्क को 12.5 से बढ़ाकर 32.5 प्रतिशत कर दिया है।
बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन (Festive season) यह तेजी 20 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक भी पहुंच सकती है। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। वहीं, सरसों तेल (Sarso Oil) भी महंगा हो गया है। नगर के लेनगंज बाजार में रिफाइंड और सरसों के अलावा अन्य खाद्य तेलों पर 10 से 15 रुपये प्रति लीटर-किलो की महंगाई हो गई है।
सरकार ने बढ़ाया सीमा शुल्क-
व्यापारियों के मुताबिक, सरकार ने सोयो, पाम, और सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्क 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.5 प्रतिशत कर दिया है, जबकि रिफाइंड पर यह शुल्क 13.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 35.75 प्रतिशत कर दिया है। इसी वजह से खाद्य तेलों (Edible Oils) पर महंगाई आ गई है। इसकी वजह बारिश से सोया, मूंगफली, सरसों आदि की फसल खराब होना बताया गया है।
तेल-आटा और सरसों भी महंगा-
रिफाइंड और सोया आयल के साथ ही सरसों का तेल भी महंगा हो गया है। अगर बीते महीने की बात करे तो यह 130 रुपये किलो था, जबकि अब यह 140 रुपये किलो हो गया है। सीलबंद बोतल का सरसों तेल (Mustard oil) इससे महंगा है। वहीं, पैक बंद आटे पर भी महंगाई आ गई है। पांच किलो का जो बैग 150 रुपये में मिलता था, अब वह 160 रुपये का हो गया है।
खाद्य तेल - 10 दिन पहले- अब
रिफाइंड- 115-130
वनस्पति- 115-130
सरसों तेल- 125-140
ये रेट प्रति लीटर- किलो के भाव से हैं।