Salary Hike - देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिला बड़ा तोहफा, DA और DR में हुई बढ़ोतरी
Salary Hike - देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में सरकार की ओर से आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में बढ़ोतरी की गई है... ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है इससे कर्मचारियों की सैलरी में कितना उछाल आएगा-

My job alarm - गुजरात सरकार ने अपने 9 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स (Government Employees and pensioners) को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे यह मूल वेतन का 53 फीसदी हो गया है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। वित्त विभाग ने गुजरात राज्य सेवा (वेतन संशोधन) नियम, 2016 के तहत यह प्रस्ताव जारी किया है। जुलाई से नवंबर की अवधि का बकाया राशि दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2025 में दिया जाएगा। यह निर्णय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरा माना जा रहा है।
DA और DR में बढ़ोतरी-
गुजरात सरकार ने बुधवार को अपने लगभग नौ लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike latest update) में महत्वपूर्ण वृद्धि की घोषणा की। वित्त विभाग ने गुजरात राज्य सेवा (वेतन संशोधन) नियम, 2016 के तहत डीए को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने का प्रस्ताव जारी किया। यह निर्णय 1 जुलाई, 2024 से लागू होगा। इस निर्णय से नौ लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। जुलाई से नवंबर की अवधि का बकाया दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2025 में वितरित किया जाएगा। (employees update)
किन कर्मचारियों को होगा फायदा-
राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसमें सभी राज्य सरकार और पंचायत कर्मचारी, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी, तथा सहायता प्राप्त गैर-सरकारी स्कूलों के कर्मचारी महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त करेंगे। इस निर्णय में 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत वेतन संशोधन शामिल है। प्राथमिक शिक्षकों और पंचायत कर्मचारियों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) को 1 जुलाई 2024 से 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सरकार द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।