My job alarm

Richest Village : यह है भारत का सबसे अमीर गांव, हर किसी के बैंक खाते में करोड़ों रुपए

India's Richest Village : देश की अर्थव्यवस्था अब पहले से बेहतर हो रही है। लेकिन अभी भी गांव (Richest Village in india) का नाम सुनकर लोग यही सोचते हैं कि गांवों के लोगों का रहन-सहन आज भी शहर जैसा नहीं है व लोगों के पास कम ही पैसे हैं। लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि भारत में एक ऐसा गांव हैं जो सबसे अमीर गांव (bharat ka sabse ameer gaw) कहा जाता है। इस गांव की खासियत आपकी गांवों के प्रति विचारधारा को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। आइए जानते हैं इस गांव के बारे में।

 | 
Richest Village : यह है भारत का सबसे अमीर गांव, हर किसी के बैंक खाते में करोड़ों रुपए

My job alarm - (India Richest Village) बेहद कम लोग इस बारे में जानते हैं कि भारत में भी कोई अमीर गांव हो सकता है। आपको बता दें कि भारत में एक ऐसा गांव भी है जहां के हर व्यक्ति के बैंक खातों में ही (Asia's Richest Village) करोड़ों रुपये जमा हैं। ये गांव गुजरात के कच्‍छ जिले में है। इस गांव में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं।इस गांव के निवासियों के पास कई करोड़ों रुपये की तो फिक्स डिपॉजिट (FD) है। देश का सबसे अमीर यह गांव लाखों लोगों के सपनों की नगरी (gujarat ka madhapar village )बना हुआ है। आइए जानते हैं इस गांव के बारे में।

गुजरात का माधापर गांव है सबसे अमीर


इस गांव का नाम माधापर है, जिसे एशिया का सबसे अमीर (Asia Richest Village) गांव कहा जाता है।इस गांव में 1 या 2 नहीं बल्कि 17 बैंक हैं, जिनमें गांव वालों की मोटी रकम जमा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गांव के आधे से ज्यादा लोग विदेश में रहते हैं। ये छोटा सा गांव तरक्की में सभी को पीछे छोड़ चुका है। इस गांव में ज्यादातर पटेल समुदाय के लोग रहते हैं। आबादी देखें तो इस गांव की आबादी लगभग 32,000 है और एचडीएफसी, एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यूनियन बैंक (richest village ) जैसी कई बैंक शाखाएं यहां पर हैं, जिनमें ग्रामीणों के अरबों रुपये जमा हैं। 


क्यों हैं ये गांव इतना अमीर


बता दें कि माधापर गांव में हर बड़े बैंक की ब्रांच मिल जाएगी। इस गांव के लोगों ने 32 बैंकों में 7000 करोड़(madhapar me kitne bank hain) रुपये डिपॉजिट करा रखे हैं। कई लोग इस बात को लेकर कन्फयूज रहते हैं कि आखिर इनके पास इतना पैसा आया कहां से। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस गांव में रहने वाले परिवारों के लिए कई सदस्य अप्रवासी भारतीय (NRI) हैं, जिन्होंने लोकल बैंक और पोस्ट ऑफिस में बड़ा पैसा जमा किया है।

इस परिवार में रहने वाले 1200 परिवारों(madhapar ku itna ameer gaaw hai) के लोग अफ्रीकी देशों और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका व न्यूजीलैंड में रहते हैं। वहां से ये पैसा कमाकर गांव में भेजते हैं और ये परिवार इन पैसों की बैंक में एफडी जमा करा देते हैं।


जानें इस गांव की खासियत


इस गांव के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि विदेशों में रहने के बावजूद, कई एनआरआई (NRIs IN madhapar  )विदेशों में पैसा डिपॉजिट कराने के बजाय इस गांव में पैसा (madhapar ganv kaha hai) जमा करना पसंद करते हैं। क्योंकि इसका एक कारण यह भी है कि माधापर एक आदर्श गांव है। इस गांव में स्थित एक बैंक के मैनेजर के अनुसार, माधापर में पानी, स्वच्छता, बेहतर जल निकासी और अच्छी सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाएं शहरों जैसी हैं।

गांव में बंगले, स्कूल, झीलें और मंदिर भी हैं। एशिया के ये अमीर गांव (richest village madhapar ki khasiyat kya hai) किसी पर्यटन स्‍थल से कम नहीं है। पिछले कुछ सालों में यह गांव विदेशी पर्यटकों का फेवरेट बन गया है। कई मामलों में यह गांव शहरों से भी आगे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now