My job alarm

Retired Employees: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से मिलेगी नौकरी

Retired Employees: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल, केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले रेलवे से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत अब रिटार्यड कर्मचारियों को फिर से नौकरी मिलेगी... सरकार की ओर से आए इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें.

 | 
Retired Employees: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से मिलेगी नौकरी

My job alarm - Railway News:  रेलवे से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय रेलवे स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 65 साल से कम उम्र के रिटार्यड कर्मचारियों (retired employees) को फिर से काम पर रखा जाएगा. बता दें कि इस योजना के तहत 65 वर्ष से कम आयु के रिटार्यड कर्मचारी सुपरवाइजर और ट्रैक मैन जैसे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह नौकरी एक्सटेंशन के ऑप्शन के साथ दो साल के लिए होंगी. सभी रेलवे जोन के जनरल मैनेजर रिटायर्ड हुए लोगों को उनकी मेडिकल फिटनेस (medical fitness) और पिछले पांच साल में काम के रेटिंग के आधार पर भर्ती कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों की कमी से निपटने के लिए रेलवे बोर्ड 25 हजार पदों पर भर्ती अभियान शुरू किया है. इसके अलावा उन्होंने रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को फिर से नियुक्त करके खाली पदों को अस्थायी रूप से भरने की योजना पेश की है.

रिटायरमेंट से 5 साल पहले अच्छी रेटिंग जरूरी-

बता दें कि यहां आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास रिटारयमेंट से पहले के पांच वर्षों की गोपनीय रिपोर्ट में अच्छी रेटिंग (rating) होनी चाहिए. इसके अलावा उनके खिलाफ कोई भी सतर्कता या अनुशासनात्मक (Vigilant or disciplinary) मामला लंबित नहीं होना चाहिए.

इसके तहत भर्ती हुए लोगों को उनके अंतिम इन हैंड सैलरी से उनकी बेसिक पेंशन (basic pension) की राशि घटाकर भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें ट्रैवल अलाउंस (Travel allowance) भी दिया जाएगा. हालांकि, उन्हें अतिरिक्त लाभ या वेतन वृद्धि नहीं मिलेगा.

 रेलवे में यहां 10 हजार से ज्यादा पद खाली-

रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड (railway board) ने यह फैसला बढ़ती ट्रेन दुर्घटनाओं और कर्मचारियों की कमी को देखते हुए लिया है. सिर्फ उत्तर-पश्चिम रेलवे में 10 हजार से ज्यादा पद खाली हैं जिससे ट्रेन को ऑपरेट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बोर्ड ने कहा है कि सुपरवाइजर और अन्य जरूरी पदों पर लोगों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों (retired employees) को फिर से काम पर रखना जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now