My job alarm

RBI Update : 1000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने कही ये बात

1000 Rupees Latest Update :भारतीय करेंसी जारी करने का अधिकार रिजर्व बैंक के पास है। समय-समय पर आरबीआई भारतीय नोटों को लेकर गाइडलाइंस जारी करता रहता है। कुछ समय पहले आरबीआई ने 1 हजार रुपये का नोट बंद कर दिया था। नोटबंदी के बाद से करेंसी नोटों को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं, लेकिन अब इन दिनों 1000 रुपये के पुराने नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में खबर में।

 | 
RBI Update : 1000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने कही ये बात

My job alarm - (1000 rupees note update): आरबीआई की ओर से एक रुपये के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोट छापे जाते हैं। आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 का नोट बंद कर दिया था। दो हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद  बड़े नोटों में केवल 500 रुपये का नोट ही शेष बचा था। अब इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि सरकार एक बार फिर से 1000 रुपये के नोट( 1000 Rupe note Update) को शुरू करने जा रही है। आइए जानते हैं आरबीआई ने इस बारे में क्या कहा है। 

 

RBI ने 1000 के नोट को लेकर दिया यह जवाब-


आरबीआई (Reserve bank of india) का कहना है कि अभी तक सिर्फ 2000 रुपये के लगभग 98 प्रतिशत नोट आरबीआई के पास वापस आए हैं। अभी भी लगभग 7500 हजार करोड़ रुपये के नोट आने शेष हैं। जबकि रिजर्व बैंक ने जमा कराने की तारीख तय करके निर्देश भी जारी किए थे। आरबीआई के इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी कि 1000 रुपए का नोट (1000 rupees news) वापस आ रहा है।  इन चर्चाओं के चलते आरबीआई को इस बात को स्पष्ट करना पड़ा कि ये केवल अफवाह है। लोगों को इनसे दूर रहना चाहिए। 

 

आरबीआई ने नहीं बनाई कोई योजना-


हालांकि बड़े नोटों ने बड़े लेन-देन और आसान बना दिए हैं, लेकिन हाल ही में आरबीआई (RBI guidelines for 1000 rupee note) ने सोशल मीडिया पर चल रही बहस को समाप्त करने के लिए अपनी नीति बता दी है। आरबीआई ने यह क्लियर कर दिया है कि 1000 रुपए का नोट कमबैक नहीं करेगा। इस बारे में RBI ने एक्स पर भी पोस्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद से यह बहस कुछ कम हुई है। 

डिजिटल भुगतान के जमाने में कैश की नहीं होगी प्रॉब्लम-


भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि देश प्रगति की ओर जा रहा है। आज के समय में डिजिटल भुगतान का जमाना आ गया है। जिसके तहत ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन होती है। जिससे  कैश की कम से कम जरूरत (100 ke note par RBI ka update) होती है। ऐसी दशा में नोटों की अधिक छपाई भी आवश्यक नहीं है। बड़े नोटों की भी अब इसलिए जरूरत नहीं है, क्योंकि कई लोग अब बड़े नोटों को जेब में रखने की बजाय ऑनलाइन भुगतान करना ही अधिक पसंद करते हैं। हालांकि बड़े नोटों में आरबीआई (RBI News) ने 500 के नोटों को आवश्यक मात्रा में छापा है। 


अब नहीं रही बड़े नोटों की पहले जितनी जरूरत-

आरबीआई (RBI) का कहना है कि आज के डिजिटल पमेंट के दौर में एक हजार रुपये के नोट लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार और आरबीआई इस बारे में कोई विचार नहीं कर रही है। ये सिर्फ लोगों को लगता है कि आरबीआई 1000 के नोटों की वापस लाने पर विचार नहीं कर रहा है। इससे पहले 2016 में, केंद्रीय सरकार ने 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने (RBI update on 500 rupee note)  नोटों को बंद कर दिया। इसके बाद 500 व 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे।लेकिन अब वर्तमान में 2000 का नोट भी बंद है।

अभी भी बदले जा सकते हैं 2000 रुपये के नोट-


कुछ समय पहले ही आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को भी बंद कर दिया है। इस नोट को  बैंकों में जमा करने और बदलने की समय सीमा भी पूरी तरह से खत्म हो गई है। हालांकि आरबीआई ने इन नोटों को अब भी बदलने की सुविधा जारी रखी है। अगर किसी के पास 2000 के नोट हैं तो आरबीआई के कार्यालयों में (kaha exchange kar sakte hai 2000 ke note) ही इसे जमा कराया जा सकता है या बदलवाया जा सकता है। देशभर में आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। आप अपने नोट को जमा करने या बदलने के लिए यहां जा सकते हैं। अब बैंकों में इन नोटों को जमा नहीं कराया जा सकता और न ही बदला जा सकता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now