My job alarm

RBI Update : बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, बैंकों में अब वीक में इतने दिन होगा काम

bank working rules :बैंक के कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है। आप जानते हैं कि बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट हर महीने की शुरुआत से पहले ही जारी कर दी जाती है। बैंक की छुट्‌टियों की बात करें तो दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार को तो बैंक हॉलिडे रहता ही है लेकिन पिछले काफी समय से भारतीय बैंकों द्वारा सप्ताह में 5 दिन काम न करने की मांग (bank working hours Updates) की जा रही है। अब इस मांग को लेकर सरकार ने अपडेट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं सरकार के इस अपडेट के बारे में।

 | 
RBI Update : बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, बैंकों में अब वीक में इतने दिन होगा काम

My job alarm - (bank news): पिछले कई समय से बैंक के कर्मचारियों और बैंक यूनियनों द्वारा यह मांग की जा रही है कि बैंक में सिर्फ 5 दिन काम (Bank working Days) होना चाहिए। इसे लेकर बैंक कर्मचारियों की यूनियनों और इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) के बीच समझौता हो चुका है। इस बात को लेकर सहमति बनी हुई है। सरकार की तरफ से अगर बैंकों (indian bank working hours)में पांच द‍िन काम क‍िये जाने को मंजूरी दी जाती है तो बैंकों का खुलने और बंद होने का समय में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में सरकार की और से मिले अपडेट के बारे में।

 


सरकार की अंतिम मंजूरी का वेट

 

हालांकि, समझौते पर केंद्रीय सरकार का हस्ताक्षर होना बाकी है। अगर सरकार हस्ताक्षर कर देती है तो साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में बैंक कर्मचारियों को महिने के केवल दूसरे और चौथे शनिवार ही नहीं हर शनिवार और रविवार की छुट्टी (bank employees news) मिलने की संभावना हो सकती है। भारतीय बैंक परिसंघ और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के बीच हुए समझौते के तहत, इसके तहत सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों को शाम‍िल क‍िया गया है। हालांकि, अभी इस नियम को लागू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की अनुमति भी लेनी होगी, क्योंकि आरबीआई बैंकों के कामकाज पर नजर रखता है।आरबीआई की परमिशन के बीना इस नियम को लागू नहीं किया जा सकता है।


नियम के लागू होते ही हर शनिवार रहेगी छुट्‌टी -


इस नियम के लागू होने से बैंक कर्मचारियों को काफी राहत मिल सकती है, क्योंकि अभी तक तो नियम (Five day week in banks) के हिसाब से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी दी जाती है। बाकी शनिवार को बैंक सामान्य रूप से खुलते हैं। बैंक यूनियनें 2015 से इस बात को लेकर मांग कर रही हैं कि बैंकों में हर शनिवार (5 day workweek for banks in india)को छूट्‌टी हो, और अब इस मांग को लेकर चर्चा खूब जोरो-शोरों पर है, क्योंकि यह मांग अब लगभग पूरी होने की कगार पर है।

और क्या-क्या बदलेंगे नियम

अगर सरकार की ओर से हर शनिवार और रविवार की इस छूट्टी का नियम लागू होने की मंजूरी मिल जाती हे तो इस नियम के लागू होते ही बैंकों के कामकाज के समय में भी बदलाव किया जाएगा। वर्तमान में बैंक कर्मचारी बैंक में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे (kb se lagu hoga banks me 5 din kaam krne ka niyam) तक काम करते हैं, लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद बैंक सुबह 9:45 बजे खुलेंगे और शाम 5:30 बजे बंद होंगे।


 यानी कर्मचारियों को रोजाना 45 मिनट अतिरिक्त (niyam lagu hote hi bank ki kya hogi timimg) काम करना पड़ेगा, लेकिन उन्हें सप्ताह में दो दिन की छुट्टी मिलेगी। इससे बैंकिंग सेक्टर में भी कामकाज की प्रभावशीलता बढ़ सकती है। कर्मचारी को राहत मिलने के साथ ही वह अधिक ऊर्जा और मनोबल के साथ काम कर पाएंगे, जिससे ग्राहकों को भी उचित सेवाएं मिल पाएंगी।


कब से कर रहे बैंक कर्मचारी यह मांग-


जब 2015 में सरकार, आरबीआई और IBA के बीच हुए समझौते के तहत महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी देने का नियम लागू किया गया था। उसके बाद ही महिने के सभी शनिवार और रविवार की छूटि्टयों की मांग की जाने लगी थी 9 सालों के बाद अब इस बात पर लगभग सहमति बन चुकी है और सरकार की अंतिम मंजूरी( bank me5 day week ka niyam kab lagu hoga) का वेट किया जा रहा है। अंतिम मंजूरी के मिलने के साथ ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार इस बारे में इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में  कोई ठोस निर्णय लेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now