My job alarm

2 हजार के नोट के बाद 100 रुपये का नोट बंद करेगा RBI, जानिये क्या है अपडेट

100 Note Latest Update - भारत में चाहे नए नोट छापने और या फिर उन्हें चलन से बाहर करना होगा यह दोनों ही फैसले सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई दोनों मिलकर करते हैं। आखिरी आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार के नोट बंद किए थे। उस समय बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। पिछले महीने ही जारी रिपोर्ट में RBI ने बताया कि अब बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि RBI 100 रुपये के नोट को बंद करने जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

 | 
2 हजार के नोट के बाद 100 रुपये का नोट बंद करेगा RBI, जानिये क्या है अपडेट

My job alarm - (RBI Update) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के बैंकिंग और मुद्रा से जुड़े सभी कार्यों का संचालन करता है। रिजर्व बैंक न केवल करेंसी जारी करता है बल्कि उसके विनिमय और सुरक्षा मानकों की देखरेख भी करता है। आपने देखा होगा कि भारतीय मुद्रा पर आरबीआई के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है, लेकिन नोट छापने और चलन से बाहर करने का निर्णय सिर्फ आरबीआई का नहीं होता। यह एक दो-स्तरीय प्रक्रिया के तहत तय किया जाता है, जिसमें सरकार की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
नोट छापने का निर्णय काफी सोच-समझकर और गहन विचार-विमर्श के बाद लिया जाता है। सबसे पहले रिजर्व बैंक सरकार को नोट छापने के लिए एक औपचारिक अनुरोध भेजता है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की तरफ से देखा जाता है और इसके बारे में निर्णय लिया जाता है। इसके बाद, आरबीआई के वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों का एक बोर्ड इस पर विचार करता है, जिसमें नोट छापने की आवश्यकता, उसकी मात्रा और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होती है।

किसी नोट को चलन से बाहर करने का निर्णय भी सरकार ही लेती है। 19 मई 2016 को, सरकार ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने का निर्णय लिया था। यह निर्णय अचानक लिया गया और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा था। नोटबंदी के फैसले का मुख्य उद्देश्य काले धन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना था। इसके बाद से सरकार और आरबीआई ने इस प्रकार के फैसले सावधानी से लिए हैं। हाल ही में, एक खबर ने फिर से लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी कि आरबीआई 100 रुपये के पुराने नोट को बंद करने जा रही है। 
 

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट से सामने आया हैं जिसमें बताया जा रहा हैं कि आरबीआई बैंक (RBI Guideline) ने पुराने 100 के नोट बदलने को कहा है और ये अब ये लीगल टेंडर नहीं बचे हैं। इसी के चलते इतने बडे दावे को फैक्ट से चेक (RBI Fact Check) करने के लिए कहा गया तो रिपोर्ट के मुताबिक पाया गया कि 100 रुपये का पुरानी छपाई वाला नोट अभी भी लीगल टेंडर है और इसे बदलवाने के लिए भी RBI की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया हैं। यह स्पष्ट रूप से फेक पोस्ट बताई गई।

 


क्यों हुई ये खबर वायरल?


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर @nawababrar131 ने एक पोस्ट की थी जिसमें 100 रुपये के पुराने नोट (RBI Notification) की फोटो लगी थी और साथ में कैप्शन में लिखा गया था कि "100 रुपये का यह पुराना नोट अब मान्य नहीं है। आरबीआई ने नोट बदलने की डेडलाइन भी जारी कर दी हैं। 

 


फैक्ट चेक से हुआ क्लीयर -


बता दें कि इस दावे को जांचने के लिए सबसे पहले तो इससे जुडी सारी खबरें खोजी गई। जिसके चलते (RBI Viral News) ऑफिसियल प्लेटफॉर्म पर इससे जुडा कोई नोटिफिकेशन नहीं पाया गया जिसमें कहा गया हो कि (RBI Deadline) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए डेडलाइन दी है या फिर 100 रुपये का पुराना नोट लीगल टेंडर नहीं बचा है। इतना ही नहीं बल्कि आरबीआई की आधिकारिक (RBI Old Note Update) वेबसाइट पर भी इसको चेक किया गया जहां पर नोटिफिकेशन और प्रेस रिलीज वाले सेक्शन में इस खबर से संबंधित कोई नोटिफिकेशन नहीं पाया गया।


इसके बाद सुत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के X अकाउंट @RBI पर जाकर आज की तारीख से लेकर कई महीनों पुराने पोस्ट खंगाले, लेकिन कहीं भी ये जानकारी नहीं मिली कि 100 रुपये का (Old coin) पुराना नोट अब लीगल टेंडर नहीं है और बदलवाने के लिए डेडलाइन दी गई है। इस दौरान रिपोर्ट में 19 जुलाई, 2018 की RBI की एक पुरानी प्रेस रिलीज मिली। इसमें 100 रुपये के नए नोट के डिजाइन की जानकारी दी गई है। जब हमने इसे ध्यान से पढ़ा तो पाया कि RBI ने ये बात साफ लिखी है कि पिछली श्रृंखला में रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए गए 100 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।  

 

जांच से पता चला सच-


RBI के तमाम आधिकारिक प्लेटफॉर्म और खबरें खंगालने के बाद साफ हुआ कि 100 रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए RBI ने कोई डेडलाइन (RBI Official website) जारी नहीं की है। 100 रुपये के पुराने और नए, सभी तरह के नोट लीगल टेंडर हैं। अब आपको इससे संबधित समस्याओं का सामना नहीं करना पडेगा


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now