My job alarm

RBI Note Exchange Policy : कटे-फटे नोटों को लेकर RBI ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन

Damage Note Exchange : बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए जाते है तो कई बार एटीएम मशीन से कटे-फटे नोट निकल कर आते है। या फिर खरीददारी करते वक्त समय कटे-फटे नोट हाथ लग जाते हैं। ये नोट ऐसे होते हैं जिन्‍हें चलाना मुश्किल होता है। ऐसे स्थिति में अगर आप भी फंस गए है तो आपको इसके बाद क्या करना चाहिए उससे संबंधित नियमों के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडियो (RBI) ने महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की है। आइए आप भी जान लें कि ऐसे में आपको क्या करना है।  
 
 | 
RBI Note Exchange Policy : कटे-फटे नोटों को लेकर RBI ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन

My job alarm (RBI Note Exchange Policy) : हर रोज पैसों की कहीं न कहीं तो जरूरत पड़ती ही है। आप चाहे सब्जी लेने जाए या दूध आदि कोई भी सामान तो बहुत बार ऐसा होता है कि आपके पास खराब और कटे-फटे नोट (mutilated notes) आ जाते है। इतना ही नही, बैंक एटीएम से भी कई बार खराब नोट निकल आते है जिसे देखकर अकसर चिंता होने लगती है। कभी नोटों की गड्डी में अंदर लगकर, तो कभी जल्दबाजी में किसी से पेमेंट (cash payment) लेने पर अक्सर ऐसा हो जाता है।

 

ये भी पढ़ें : High Court : पत्नी के नाम खरीदी प्रोपर्टी का कौन होगा मालिक, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा निर्णय

 

अब ऐसे नोट आपसे से तो कोई लेता नहीं है। अब ऐसे में आपके पास एक ही विकल्प बचता है कि आप बैंक जाकर नोट जमा कराए। इसे लेकर अगर आप आरबीआई के नियम (RBI rules on damaged notes) नही जानते है तो आइए नीचे खबर में जान लें कि कटे फटे नोट को लेकर क्या है बैंको की ओर से प्रावधान...


RBI ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन


बैंक बदलेगा खराब नोट
ये तो आप जानते ही है कि अगर आपके पास कटा फटा या फिर खराब नोट (mutilated or damaged note) है तो उसे खरीदारी के समय आप इस्तेमाल नही कर सकते है क्योकिं कोई भी ये फटा हुआ नोट नही लेता है फिर चाहे वो दुकानदार हो, रेहड़ी वाला हो या फिर कोई सब्जीवाला। इस वजह से आपके पास ऐसे खराब नोट काफी एकत्रित हो जाते है। ऐसे नोटों को आप बैंक में जाकर आसानी से बदल सकते है। बैंक कुछ कंडीशन को छोड़कर आपके खराब नोट बदल देता है। इस बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve bank of India circular) की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया है। 

 

ये भी जानें : Daughter's Property Rights : इस स्थिति में बेटी को नहीं मिलेगा पिता की संपत्ति में हिस्सा, जानिये कानून


बैंक नहीं कर सकता नोट बदलने से इंकार


अगर आपके पास भी कटे फटे नोट है तो आप इन्हे आसानी से बैंक में जाकर चेंज करवा सकते है। आरबीआई नियमों के अनुसार (change damged notes in bank) आपके नोट को बदल कर देने का काम बैंक का है और बैंक आपको इसके लिए मना भी नही कर सकता है। आप अपने नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई ऑफिस में जाकर अपने नोट बदल सकते है। लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि इसके लिए नोट की सीमा तय (damaged notes exchange process) है।

1 व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 से ज्यादा नोट एक्सचेंज करवा सकता है। लेकिन इसकी वैल्यू 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। बैंक इसका भुगतान तुरंत कर देगी। अगर इससे अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक इसे रीसिव कर लेते है, और पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है। 50,000 रुपये से अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय लेता है। रकम के हिसाब से आपका पैसा या नोट चेंज करके दिए जाते (damaged notes change in banks) है। 


ATM से खराब नोट निकलने पर करें ये काम


आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप एटीएम से पैसे निकलवा (ATM cash withdrawl) रहे है और मशीन से आपको फटे हुए पुराने नोट प्राप्त हुए हो। अगर हां तो आपको बता दें कि ऐसे में आपको क्या करना है। आपको जिस बैंक का एटीएम (Bank news) है, उस बैंक में जाना होगा। बैंक की शाखा में आपको लिखित रूप से पूरा मामला समझाना होगा। साथ ही एटीएम स्लिप (ATM Slip) भी लगाकर दिखानी होगी। अगर एटीएम से स्लिप नहीं निकली, तो फिर मोबाइल पर आए एसएमएस (SMS) की डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद ही आपके नोट आसानी से बदले जा सकते है। आपका नुकसान नही होगा। 


कितने खराब नोट पर मिलेगी कितनी रकम?
ऐसा नही है कि आपका नोट पूरा फटा है और आप उसे चेंज करवा कर बिलकुल नया नोट ले जाएंगे। इसके लिए भी नियम और सीमा तय है। आपको समझा दें कि आपका नोट जितना फटा है, उस हिसाब से ही आपको पैसे वापस मिलता है। जैसे 2000 रुपये के नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर पूरी कीमत मिल (note changes rules) जाएगी। वहीं, 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर आधे पैसे मिलेंगे। इसी तरह अगर 200 रुपये के फटे नोट का 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सुरक्षित होने पर पूरा पैसा और 39 वर्ग सेंटीमीटर होने पर आधा पैसा मिलता (how many notes one can change) है। 


सुनवाई न होने पर यहां लगाएं मदद की गुहार


जैसा कि हमने बताया कि नोट बदलने के लिए पहले बैंक ये सुनिश्चित करता है कि नोट किस कंडीशन (note condition while changing process) में है। अगर नोट को जानबूझकर फाड़ दिया गया है, या पूरी तरह से जला दिया गया है, तो उसे बिलकुल भी नहीं बदला जा सकता है। ऐसे नोटों को रिजर्व बैंक (RBI rules) के ऑफिस में ही जाकर जमा कराना पड़ता है। नोट बदलने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरबीआई की हेल्पलाइन नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now