RBI ने 2 हजार के बाद अब 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की गाइडलाइन
500 Note Latest Update -आप हर तरह के नोट को अगर असली समझकर जेब में डाल लेते हैं तो यह आपके लिए जोखिमभरा साबित होगा। कहीं से भी रुपये का आदान-प्रदान कर रहे हैं तो उसके असली-नकली होने की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। खासकर 500 रुपये के नोट को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। आप इस संबंध में आरबीआई (RBI) द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की मदद जरूर लें।
My job alarm (ब्यूरो)। यह जरूरी नहीं कि आपकी जेब में 500 का नोट (Fake 500 Rupees Note) असली ही हो। खासकर 500 के नोटों को लेकर नकली नोटों के प्रचलन की कई सूचनाएं व शिकायतें भी आती रहती हैं। इसे लेकर आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत तो है ही, साथ ही इस संबंध में दी गई RBI की गाइडलाइन को ध्यान में रखना भी जरूरी है। इससे आप फ्रॉड का शिकार होने से भी बच जाएंगे।
RBI ने नकली नोटों को लेकर लिए ये फैसले
देश में नकली नोटों के प्रचलन की शिकायतें संज्ञान में आने के बाद नवंबर 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लागू किया। इसके तहत 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बड़े नोटों के तौर पर 2000 रुपये और 500 रुपये के नए नोट (Indian currency) प्रचलन में लाए गए। इसके साथ ही RBI ने छोटे नोटों में 100 और 200 रुपये के नए नोट भी जारी किए।
हालांकि, 2000 रुपये के नोट (2000 note ban) को जारी करने का फॉर्मूला ज्यादा दिन नहीं चला। आरबीआई (RBI Guideline) ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के बड़े नोट को भी चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया। अब सूचनाएं हैं कि नए जारी किए गए 500 रुपये के नोट की भी नकल की जाने लगी है। ऐसे में आपकी जेब में भी 500 का नकली नोट होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
ATM से भी निकल सकता है 500 Rupees का नकली नोट
एक रिपोर्ट के अनुसार 500 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान के लिए आरबीआई ने कई जानकारी सुझाई हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि एटीएम (ATM) से भी नकली नोट (500 ke nakli note ki pahchan) निकल आता है। ऐसा जालसाज लोगों की वजह से संभावित है। यह भी सामने आया है कि आरबीआई असली नोट ही जारी करता है, लेकिन फ्रॉड करने वाले लोग देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंखों में धूल झोंककर नकली नोट (fake note) को ATM तक किसी न किसी तरह पहुंचा ही देते हैं। इसके चलते भी ग्राहकों को 500 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान के लिए गाइडलाइन जारी की हैं।
RBI की ओर से यह जारी की गई हैं गाइडलाइन्स
बाजार में 500 रुपये के नकली नोटों के प्रचलन में कई बार शिकायतें भी मिली हैं। इस लिए 500 रुपये के असली नोट की पहचान करने के लिए RBI ने कुछ गाइडलाइन्स (500 Note Latest Update) भी जारी की हैं। आरबीआई की गाइडलाइन्स में यह भी साफ तौर से कहा गया है कि इस नोट के पीछे लाल किला की तस्वीर छपी है। इसके अलावा नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है, जो इस नोट की अलग खूबी है। आरबीआई (RBI Update) की ओर से नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी बताया गया है। इसके जरिये भी आप इस नोट के असली व नकली होने की जांच कर सकते हैं।
इस तरह पहचानें 500 के असली नोट को
आरबीआई के अनुसार 500 रुपये (500 Rupees note)के असली नोट पर लिखा गया ‘500’ का अंक ट्रांसपैरेंट होता है। इसके अलावा देवनागरी लिपि में उसका मूल्य शब्दों में लिखा होता है यानी पांच सौ रुपये। इस नोट पर बीच में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर भी छपी होती है। नोट पर आपको बहुत छोटे आकार में हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा मिलेगा।
रोशनी में रंग बदलता है असली नोट का यह हिस्सा
सबसे बड़ी पहचान व खासियत यह भी है कि इसका कलर बदलने वाले विंडो में सिक्योरिटी थ्रेड(Security thread in rupees 500) दिया गया है। इस पर हिंदी भाषा में भारत और आरबीआई लिखा रहता है। थोड़ी सी रोशनी में देखने पर नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीले रंग में बदलता हुआ दिखाई देता है। इन सबसे आप 500 रुपये के असली नोट की पहचान कर सकते हैं।