My job alarm

10 रुपये के सिक्के को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन

RBI - 10 रुपए के सिक्के को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति रही है. इसे लेकर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) समय-समय पर अलर्ट करते रहे हैं. लेकिन, आज भी मार्केट में कई जगह इस कन्फ्यूजन के चलते 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार इनकार करते हैं. इस बीच हाल ही में आरबीआई की ओर से एक ओर नई गाइडलाइन जारी की गई. जिसे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है...
 | 
10 रुपये के सिक्के को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन

My job alarm - अक्सर लोगों में 10 रुपए के सिक्के को लेकर असमंजस की स्थिति रही है. इसे लेकर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) समय-समय पर अलर्ट करते रहे हैं. लेकिन, आज भी मार्केट में कई जगह इस कन्फ्यूजन के चलते 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार इनकार करते हैं. दरअसल, अब तक 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के 10 रुपए के सिक्के बाजार में आ चुके हैं. आरबीआई (RBI) ने विशेष नोटिफिकेशन के जरिए लोगों को बताया था कि 10 के सिक्कों के सभी 14 डिजाइन मान्य और वैध हैं. 

10 लाइन वाला सिक्का असली?

कुछ लोगों का मानना हैं कि 10 रुपए के सिक्के छपी 10 लाइन वाला सिक्का ही असली है. जबकि 15 लाइन वाला सिक्का नकली है. लेकिन, आरबीआई (RBI) ने खुद इसका सच बताया है. 

सभी लेनदेन में हो सकता है इस्तेमाल-

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, भारत सरकार के अधिकार के तहत ढाले गए और आरबीआई की ओर से जारी विभिन्न आकार और डिजाइन के ₹10 के सिक्के (10 Rupee Coin) वैध मुद्रा हैं. कानूनी निविदा के रूप में इनका सभी लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता है.

अलग डिजाइन की वजह से उठता है सवाल-

सिक्कों की गलाई का काम भारत सरकार के मिंट में होता है और सभी सिक्कों पर समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया जाता है. दरअसल, लोगों के बीच अलग-अलग धारणाएं बनी हुई हैं, जिसके चलते लोग 10 रुपए के सिक्के (10 Rupee Coin) लेने से कतराते हैं. कोई मानता है कि ₹ के चिन्ह वाला सिक्का असली है तो कोई 10 लाइन वाले सिक्के को ही असली मानता है. 

RBI ने खुद बताया है इसका सच-

RBI पहले कई बार इस पर कन्फ्यूजन दूर कर चुका है. सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ है, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का जिक्र है. वहीं, एक IVRS टोल फ्री नंबर भी है, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती है. RBI का कहना है सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इनकार न करें. 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

टोल फ्री नंबर 14440 पर मिलेगी जानकारी-

आरबीआई ने लोगों की मदद के लिए एक नंबर भी जारी किया है जिसपर लॉल करके लोग इन सिक्कों के बारे में और जानकारी ले सकते हैं. अगर आपको कोई शंका है तो आप 14440 पर कॉल करके और जानकारी ले सकते हैं. RBI कहना है कि देश में 10 रुपए कीमत के 14 प्रकार के सिक्के प्रचलित हैं. इन्हें स्वीकार करना सभी के लिए बाध्यकारी है. संदेह होने पर टोल फ्री नंबर डायल कर शंका दूर कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now