RBI ने किया अलर्ट, फटाफट सेव कर लें यह नंबर
RBI Alert : ऑनलाइन के इस जमाने में वित्तीय लेन-देन काफी सुविधाजनक हो गया है। साथ ही इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि ऐसे में साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। सतर्कता से ही इससे बचा जा सकता है। इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है।
My job alarm ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के इस युग में साइबर फ्रॉड होने के भी अनेक मामले सामने आते हैं। कई लोगों की जिंदगीभर की पूंजी एक छोटी सी गलती से चली जाती है। ऐसे में टेंशन होना स्वाभाविक है। लेकिन सतर्क रहकर आप ठगी से बच सकते हैं। सरकार की ओर से भी इस बारे में समय-समय पर चेतावनी व एडवायजरी जारी की जाती है।
RBI भी ऐसे मामलों से बचने के लिए अलर्ट (cyber Fraud hone par kya kren)करता रहता है। इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1930 भी जारी किया है। इसे अपने फोन में हमेशा सेव रखें, इस नंबर की आपको ही नहीं, कभी भी किसी को भी जरूरत पड़ सकती है।
साइबर फ्रॉड की आशंका पर तुरंत इस नंबर पर कराएं शिकायत दर्ज
कई बार यह भी देखने में आया है कि अनपढ़ ही नहीं बल्कि पढे़ लिखे लोग भी साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी व सतर्कता जरूरी है। लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया हुआ है। यह गृह मंत्रालय की ओर से ही ऑपरेट किया जाता है। फ्रॉड होने की आशंका पर आप तुरंत इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
बढ़ता जा रहा है साइबर फ्रॉड का जोखिम
इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत देश तेजी से डिजिटल हो रहा है। आज के समय में हम अपने ज्यादातर जरूरी काम घर बैठे ही किसी भी वक्त पूरा करते हैं। समय की बचत व समय की मांग के अनुसार यह जरूरी भी हो गया है। बैंक, बुकिंग से जुड़े जरूरी कामों के लिए अब हमें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। डिजिटल इंडिया मुहिम ने खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर को तो पूरी तरह से बदल दिया है। हर वित्तीय लेन-देन ऑनलाइन ही घर बैठे दूर-दूर तक होने लगा है। ऐसे में साइबर फ्रॉड (Spam se kaise bchen)होने का जोखिम भी बढ़ता जा रहा है।
स्कैमर्स की नजर ऐसे पड़ती है लोगों की डिटेल पर
ऑनलाइन मनी ट्रांसफर हो या नया अकाउंट खुलवाना हो, अब बैंक से जुड़े कई काम हम किसी भी वक्त, किसी भी जगह पूरा कर सकते हैं। ऐसा बड़ी संख्या में लोग कर भी रहे हैं। इन्हीं कार्यों को करने के दौरान स्कैमर्स की नजर लोगों की डिटेल पर होती है और मौका पाकर साजिशन तरीके से फ्रॉड (Scam Kaise hota h)करते हैं। स्कैमर्स (Scamers)नोट कर लेते हैं कि कौन से व्यक्ति को किस चीज की ज्यादा जरूरत है और वह परेशानी से छुटकारा पाने के लिए फर्जी लिंक व मैसेज से आसानी से फ्रॉड का शिकार बनाया जा सकता है।
साइबर ठग ऐसे फंसाते हैं जाल में
तेजी से डिजिटल हो रहे भारत में, स्कैम और फ्रॉड (Cyber Fraud se Kaise Bchen)भी डिजिटल हो गए हैं। साइबर फ्रॉड में शामिल लोग हर बार नए-नए तरीकों से सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनकी खून-पसीने की कमाई को पलक झपकते ही खाते से खाली कर रहे हैं।
साइबर फ्रॉड अब सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। इसलिए ऐसे मामले बढ़ते देखकर सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर (Cyber Fraud helpline number)भी जारी किया गया है। राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक और बैंक से लेकर भारतीय रिजर्व बैंक तक, सभी लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं।
वेबसाइट पर भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत
साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को 1930 पर दर्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा आप cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मौजूदा समय को देखते हुए यह एक बेहद महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर है, जिसकी किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय जरूरत पड़ सकती है। आपके पास नंबर सेव है तो यह किसी और की भी सहायता कर सकता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जितनी जल्दी अपनी शिकायत दर्ज (cyber Fraud hone par kya kren) कराएंगे, फ्रॉड किए गए पैसों की रिकवरी के चांस उतने ज्यादा होते हैं।