Railways Update : हवाई जहाज की तरह चलती है ये सुपरफास्ट ट्रेन, 450 KM पर है पहला स्टॉपेज, 1400 किलोमीटर का तय करती है सफर

My job alarm - (IRCTC superfast train) रेलवे के विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयत्न किए जा रहे है। जैसे- जैसे आधुनिक युग आ रहा है वेसे ही रेलवे भी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके रेलवे को नई ऊंचाईयों पर लेकर जा रहा (Indian railways Development) है। रेपिड रेल का विस्तार भी अब तेजी से हो रहा है। वहीं वंदे भारत जैसी ट्रेने देश के विकास को एक और कदम आगे बढ़ा रही है। पिछले कुछ वर्षों में हाई-स्पीड ट्रेन (High speed train in India) चलाने की दिशा में काफी काम किया गया है। बता दें कि देश में बुलेट ट्रेन को लॉन्च करने से पहले सेमी हाई-स्पीड का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) उसी का नायाब उदाहरण है।
भारतीय रेल (Indian railways) न केवल मालवाहक ट्रेनों बल्कि यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। यही वजह है कि सुपरफास्ट श्रेणी की ट्रेनों की औसत रफ्तार 90-110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 130 किलोमीटर तक हो गई है। बता दें कि तेजस राजधानी (Tejas rajdhaani express) ट्रेनों की रफ्तार तो 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ, वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन भी फर्राटा भर रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करते ही हवा से बातें करने लगती है।
कहां से कहां तक चलती है ये सुपरफास्ट ट्रेन
अगर इस ट्रेन के रूट की बात करें तो देश की राजनीतिक राजधानी नई दिल्ली से चलकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक जाती (delhi mumbai tejas rajdhani express route) है। बता दें कि ये तेजस राजधानी एक्सप्रेस न केवल अपनी सुविधाओं, बल्कि रफ्तार के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में खानपान की भी उत्तम सुविधा रहती है। हालांकि, टिकट बुक कराते समय आपको फूड वाले कॉलम को सेलेक्ट करना पड़ता है। यात्रियों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह के भोजन की व्यवस्था रहती है। जिस तरह के फूड का चयन किया जाता है, वह यात्रा के दौरान मुहैया कराया जाता (facilities in Tejas rajdhaani) है। स्पीड और खाने के साथ ही इस ट्रेन की एक और विशेषता है। नई दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी 1400 किलोमीटर तक की यात्रा के दौरान महज 6 स्टेशनों पर ठहरती है।
इतनी दूरी पर है पहला स्टॉपेज
देश में बिलकुल हाई स्पीड पर चलने वाली ये ट्रेन एक बार चलने के बाद ऐसा लगता है कि ये हवा से बातें कर रही है। नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस हाई स्पीड ट्रेन है जो कि यात्रियों को झटपट गंतव्य तक पहुंचाती है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4:55 बजे प्रस्थान करती है। यह सुपरफास्ट ट्रेन 465 किलोमीटर की यात्रा तय कर सीधे कोटा (राजस्थान) में ठहरती (superfast train first stopage) है। मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन कोटा में सिर्फ 10 मिनट के लिए ठहरती है। बता दें कि इस ट्रेन के दरवाजे ऑटोमेटिक तरीके से खुलते और बंद होते हैं। ऐसे में यदि यह ट्रेन किसी नॉन स्टॉपेज स्टेशन (non stoppage stations of tejas special) पर रुकती है तो इसके दरवाजे नहीं खुलते हैं।
इतनी है कुल यात्रा
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये सुपरफास्ट ट्रेन 140 किलोमीटर की रफ्तार से 1380 किलोमीटर का सफर तय करती है। ये ट्रेन जल्दी ही आपको आपके गंतव्य जतक पहुंचा देती है क्योंकि एक तो ये सुपरफास्ट चलती है दूसरा ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई सेंट्रल के बीच सिर्फ 6 स्टेशनों पर ठहरती है। दिल्ली मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Delhi Mumbai Tejas Rajdhani Express) नई दिल्ली से प्रस्थान करने के बाद कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली स्टेशनों पर ठहरती है। इस ट्रेन की गिनती देश की प्रीमियम ट्रेनों में होती है। दिल्ली और मुंबई के बीच के सफर को आसान और द्रुत करने की योजना के तहत तेजस राजधानी का परिचालन इन दो महानगरों के बीच शुरू किया गया (Indian trains) है।