Railway Rules : रेल यात्री एक टिकट में 8 बार बदल सकते हैं ट्रेन, अनोखा है ये रेलवे का ये नियम

My job alarm - (Circular Journey Ticket rules) हमारे देश में हर रोज हजारों की संख्या में ट्रेने चलती है जो कि लाखों की तादाद में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाती है। ज्यादातर लोग ट्रेन से ही आवागमन को प्राथमिक्ता देते है क्योंकि एक तो ट्रेन का सफर आरामदायक होता है और दूसरा सबसे जरूरी बात कि ट्रेन से यात्रा करना काफी किफायती भी होता है। आपने अकसर ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट लिया होगा और उस टिकट में यात्रा करने के बाद आपका वो टिकट किसी काम का नही रहता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रेन टिकट के बारे में बताने वाले है जिससे कि आप महज एक ही टिकट में 8 बार ट्रेन बदल सकते है। कहने का मतलब ये है कि एक टिकट पर आप 8 अलग-अलग स्टेशनों पर, भिन्न-भिन्न रेलगाड़ियों में चढ़ सकते हैं, ऐसे में आप शायद आप एक बार में यकीन न करें। लेकिन यह बात सोलह आने सच है। रेलवे सर्कुलर जर्नी टिकट (Circular Journey Ticket ) नाम से एक स्पेशल टिकट भी जारी करता है, जिस पर कई स्टेशनों की यात्रा की जा सकती है।
ये लोग उठा सकते है सर्कुलर जर्नी टिकट का लाभ
वैसे तो साधारण तौर पर तीर्थ-यात्रा या दर्शनीय-स्थलों की सैर करने वाले यात्री द्वारा रेलवे की इस सुविधा यानि कि सर्कुलर जर्नी टिकट का लाभ उठाया जाता ( benefits of circular journey ticket) है। ये टिकट किसी भी श्रेणी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्कुलर जर्नी टिकट, सीधे ही आप टिकट काउंटर से नहीं खरीद सकते। इसके लिए पहले आवदेन देना होता है और अपने ट्रेवल रूट की जानकारी रेलवे अधिकारियों को देनी होती है। इस टिकट को बुक (ticket booking) कराने के लिए यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी यात्रा जहां से शुरू हो रही है, वहीं खत्म भी होनी चाहिए। इस टिकट के अपने नियम तय है।
क्या है सर्कुलर टिकट का लाभ
जिन लोगों को सर्कुलर जर्नी टिकट के बारे में जानकारी ( What is circular journey ticket) नही है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप आप लंबे टूर पर निकल रहे हैं तो आपको अलग-अलग स्टेशन से टिकट करवाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। अपने कार्यक्रम के हिसाब से सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदकर आप बार-बार टिकट लेने के झंझट से बच सकते हैं। साथ ही आपका कीमती समय भी बर्बाद नहीं होता। अगर आप अलग-अलग स्टेशनों पर टिकट लेते हैं, तो वह महंगी पड़ती हैं। सर्कुलर यात्रा टिकट ( circular journey ticket fare details) पर टेलिस्कोपिक दरें लागू होती हैं, जो नियमित प्वाइंट-टू-प्वाइंट किराये से काफी कम होता है।
उदाहरण के लिए बता दें कि मान लो उत्तर रेलवे से आप नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक की सर्कुलर जर्नी टिकट ले सकते हैं। आपकी यात्रा नई दिल्ली से शुरू होगी और वापस नई दिल्ली ही आकर समाप्त होगी। आप वाया मथुरा होते हुए मुंबई सेंट्रल – मर्मगोआ – बैंगलोर शहर – मैसूर – बैंगलोर शहर – उदगमंडलम – तिरुवंतपुरम सेंट्रल होते हुए कन्या कुमारी पहुंचेगे और वापस इसी रूट से नई दिल्ली आएंगे। 7,550 किलोमीटर की इस यात्रा के लिए बना सर्कुलर टिकट 56 दिनों तक वैध रहता ( circular journey ticket validity) है।
बुकिंग कराने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक या कुछ प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों से संपर्क कर सकते हैं, जहां से आप यात्रा शुरू करने वाले हैं।
फिर आप मंडल प्रबंधक या स्टेशन अधिकारी आपके यात्रा कार्यक्रम के आधार पर टिकटों की लागत की गणना या फिर जांच पड़तान ( circular journey ticket fare) करें।
इसके बाद वो आपको एक फॉर्म के माध्यम से आपकी टिकट की लागत की सूचना देगा।
बता दें कि आप फॉर्म को उस स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में प्रस्तुत करके सर्कुलर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं जहां से आप अपनी यात्रा शुरू करने वाले हैं।
इसके बाद यानि कि सर्कुलर यात्रा टिकट खरीदने (buy circular travel ticket) के बाद, आपको अपनी यात्रा के विभिन्न जगहों के लिए सीट रिजर्व करने के लिए आरक्षण कार्यालय से संपर्क करना होगा।
अंत में आपको फिर यात्रा के लिए रिजर्व टिकट (circular ticket booking process) जारी किए जाएंगे।