My job alarm

Railway News - नए साल से चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, ये रहेगा रूट-शेड्यूल, चेक करें लिस्ट

Railway News - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल हाल ही में रेलवे की ओर से आई एक नई गाइडलाइन के मुताबिक आपको बता दें कि नए साल से कई स्पेशल ट्रेनें (Railway Special train list) चलाई जाएंगी। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है इन ट्रेनों का रूट-शेड्यूल-

 | 
Railway News - नए साल से चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, ये रहेगा रूट-शेड्यूल, चेक करें लिस्ट

My job alarm - (Indian Railway Special Train) रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यूपी में होने वाले कुंभ मेले के दृष्टिगत रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, राजस्थान, और गुजरात समेत कई राज्यों को जोड़ने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ, पुणे-मऊ-पुणे कुंभ मेला विशेष, नागपुर-दानापुर-नागपुर स्पेशल, और रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ स्पेशल शामिल हैं। यह ट्रेनें यात्रियों को कुंभ मेला पहुंचने में सहायता करेंगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक बनेगी।

अजमेर शरीफ में आयोजित उर्स के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से आठ ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर संचालित होंगी, जिससे यात्रियों को सहजता से यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस विशेष व्यवस्था से श्रद्धालुओं को अजमेर पहुंचने में सुविधा होगी। हालांकि, कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

जनवरी से चलेगी कई स्पेशल ट्रेन-

गाड़ी संख्या 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुम्भमेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 9,17,22,25 जनवरी एवं 5,22,26 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.12 बजे खिरकिया, 22.38 बजे हरदा, 23.08 बजे बनापुरा, 23.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दुसरे दिन 22.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01034 मऊ- छत्रपतिशिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भमेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 10,18,23,26 जनवरी एवं 6,23,27 फरवरी को मऊ स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 22.30 बजे इटारसी, 23.06 बजे बनापुरा,23.38 बजे हरदा, तीसरे दिन 00.05 बजे खिरकिया एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 14.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01455 पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।वापसी में 01456 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01217 नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी को नागपुर से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01218 कुंभ मेला विशेष- 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी को दानापुर से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08314 टिटिलागढ़ – टूंडला कुम्भ मेला स्पेशल 09,16, 23 जनवरी, 06, 20 एवं 27 फरवरी को टिटिलागढ़ से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया 02:25, रांची 02:45 बजे, मूरी 04:00 बजे एवं टूंडला अगले दिन 02:30 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08313 टूंडला – टिटिलागढ़ कुम्भ मेला स्पेशल 11, 18, 25 जनवरी, 08, 22 फरवरी एवं 01 मार्च को टूंडला से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मूरी 00:10 बजे, रांची 01:30 बजे, हटिया 01:55 बजे एवं टिटिलागढ़ 11:00 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-बनारस कुम्भ स्पेशल दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01662 बनारस-रानी कमलापति कुम्भ स्पेशल दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (06 सेवाएं) ।मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन रुकेगी।

गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस कुंभ मेला विशेष ट्रेन 19, 23 एवं 26 जनवरी, 2025 को साबरमती से 10.25 बजे प्रस्थान कर गांधीनगर केपिटल से 10.57 बजे, महेसाणा ,पालनपुर ,आबूरोड से 15.30 बजे, ब्यावर से 19.40 बजे, अजमेर ,किशनगढ़ , जयपुर , भरतपुर ,आगरा फोर्ट ,इटावा ,गोविन्दपुरी ,फतेहपुर , प्रयागराज जं0 से होते हुए बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती कुम्भ मेला विशेष ट्रेन 20, 24 एवं 27 जनवरी, 2025 को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जं0 ,फतेहपुर , गोविन्दपुरी ,इटावा ,आगरा फोर्ट , भरतपुर ,जयपुर ,किशनगढ़, अजमेर ,ब्यावर,आबूरोड, पालनपुर ,महेसाणा तथा गांधीनगर केपिटल से होते हुए साबरमती 01.25 बजे पहुंचेगी।

अजमेर उर्ज के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें- (Special train List)

गाड़ी संख्या 07732 काचीगुड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी 2025 को काचीगुड़ा स्टेशन से रात 23.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 23.10 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07733 अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी 2025 को अजमेर स्टेशन से 19.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 9.50 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 10 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07119 तिरुपति-मदार स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी 2025 को तिरुपति स्टेशन से सुबह 7.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 15.50 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 5.15 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07120 मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 जनवरी 2025 को मदार स्टेशन से सुबह 4.00 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 18.40 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 23.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07734 तिरुपति-अजमेर स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी 2025 को तिरुपति स्टेशन से सुबह 10.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.55 बजे भोपाल ,13.25 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 2.00 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07735 अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी 2025 को अजमेर स्टेशन से रात 23.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 14.43 बजे संत हिरदाराम नगर,15.10 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 16.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

Indian Railway : ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल- (cancelled train list)

ट्रेन नंबर – 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी 2025 तक

ट्रेन नंबर- 5058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस- 26 फरवरी 2025 तक

ट्रेन नंबर- 15059 लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी 2025 तक

ट्रेन नंबर- 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस- 1 मार्च 2025 तक

ट्रेन नंबर- 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस- 28 फरवरी 2025 तक

ट्रेन नंबर- 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल- 5 जनवरी तक

ट्रेन नंबर- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल- 6 जनवरी तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now