My job alarm

Railway News : यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द और 9 का बदला रूट

Railway News : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। अगर आप नए साल में कहीं यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। दरअसल हाल ही में आई एक नई गाइडलाइन के मुताबिक आपको बता दें कि रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया है साथ ही नौ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है-

 | 
Railway News : यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द और 9 का बदला रूट

My job alarm - (Railway Updates) यदि आप नए साल में राजस्थान (rajasthan) से यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। उत्तर पश्चिम रेलवे ने सिविल वर्क के चलते चार ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया है, जबकि चार अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा, नौ ट्रेनों के रूट में बदलाव (railway route change) किया गया है। ये सभी परिवर्तन विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के कारण किए गए हैं। यह कार्य पूरा होते ही ट्रेनों को जल्द ही पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाएगा। (Railway New Guidelines)

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी है कि दिल्ली मंडल के शकूरबस्ती स्टेशन पर तकनीकी कार्य के तहत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग (electronic interlocking) कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। इस प्रभाव के चलते चार ट्रेनें रद्द की गई हैं। गाड़ी संख्या 14738 तिलकब्रिज-भिवानी 14 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या 14737 भिवानी-तिलकब्रिज 15 और 17 जनवरी को रद्द होगी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 04090 हिसार-नई दिल्ली और 04089 नई दिल्ली-हिसार 14 और 16 जनवरी को पूरी तरह से रद्द रहेंगी। (Railway Updates)

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रेल रहेंगी (प्रारम्भिक स्टेशन से)-
1. गाड़ी संख्या 14732 बठिण्डा-दिल्ली 5 और 16 जनवरी तक बठिण्डा से प्रस्थान करेगी और वह रोहतक तक संचालित होगी. यह ट्रेन रोहतक-दिल्ली के बीच रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली-बठिण्डा ट्रेन 5 और 16 जनवरी तक दिल्ली के स्थान पर रोहतक से संचालित होगी. यह ट्रेन दिल्ली-रोहतक के बीच रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन 5 से 16 जनवरी तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह रोहतक स्टेशन तक संचालित होगी. यह ट्रेन रोहतक और दिल्ली के रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन 5 से 16 जनवरी तक दिल्ली के स्थान पर रोहतक स्टेशन से संचालित होगी. यह रेल सेवा दिल्ली-रोहतक के बीच रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है (प्रारम्भिक स्टेशन से)-
1. गाड़ी संख्या 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर ट्रेन 06, 09 और 13 जनवरी को नांदेड़ से परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-आदर्शनगर दिल्ली-पानीपत-जींद होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर ट्रेन 07 14 और 16 जनवरी को मेरठ कैंट से परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ ट्रेन 06 और 13 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट ट्रेन 26 दिसंबर, 02 और 09 जनवरी को अगरतला से दिल्ली-सोनीपत-गोहाना-रोहतक होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर ट्रेन 12 जनवरी को नांदेड़ से नई दिल्ली-आदर्शनगर दिल्ली-पानीपत-जींद होकर संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 14727 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज ट्रेन 13 जनवरी को श्रीगंगानगर से दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलेगी।
7. गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन 12 और 14 जनवरी को डिब्रूगढ़ परिवर्तित मार्ग दिल्ली-सोनीपत-गोहाना-जींद होकर संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 14728 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर ट्रेन 14 जनवरी को तिलक ब्रिज से नई दिल्ली-दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट होकर संचालित होगी।
9. गाड़ी संख्या 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन 28 और 29 दिसंबर तथा 01 से 04 जनवरी को दिल्ली से दिल्ली-सोनीपत-गोहाना-जींद होकर संचालित होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now