My job alarm

Railway News - यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब 15 मिनट पहले बनेगा फाइनल रिजर्वेशन चार्ट, पढ़ें रेलवे अपडेट

Railway News - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल हाल ही रेलवे की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि रेलवे अपने चार्टिंग नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है। वर्तमान में, चार्ट केवल पांच मिनट पहले बनता है, लेकिन इसे 15 मिनट पहले बनाने की योजना है। इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Railway News -  यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब 15 मिनट पहले बनेगा फाइनल रिजर्वेशन चार्ट, पढ़ें रेलवे अपडेट

My job alarm - (Railway News) रेलवे अपने चार्टिंग नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है। वर्तमान में, चार्ट केवल पांच मिनट पहले बनता है, लेकिन इसे 15 मिनट पहले बनाने की योजना है। ऐसा करने का मुख्य कारण यह है कि अंतिम समय में टिकट बुक करने वाले यात्रियों की जानकारी अक्सर चार्ट में शामिल नहीं होती, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग, संजय मनोचा ने 20 दिसंबर को सभी क्षेत्रीय रेलवे को एक पत्र भेजा है, इसके बाद आगे की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी।

पहले 30 मिनट का था नियम-

दो साल पहले तक फाइनल चार्ट 30 मिनट पहले बनता था, जिससे अंतिम समय में बनने वाले टिकट की डिटेल एचएचटी में आ जाती थी। (Railways is going to make important changes in its charting rules) हालांकि, यह समय घटकर 5 मिनट हो जाने पर समस्याएँ उत्पन्न होने लगीं। अब अंतिम समय में टिकट बनने की जानकारी टीटीई को हैंड हैंडलिंग टर्मिनल में नहीं मिल पाती, जिससे टिकट चेकिंग (ticket checking) का कार्य प्रभावित हो रहा है।

आईआरटीसीएसओ (IRTCSO) के संरक्षक टीएन पाण्डेय ने बताया कि आधा घंटे पहले चार्ट बनने से कोई कठिनाई नहीं होती थी। लेकिन 5 मिनट का नया सिस्टम यात्रियों और टिकट चेकिंग स्टाफ (Ticket checking staff) दोनों के लिए समस्या उत्पन्न कर रहा है, क्योंकि समय से चार्ट डाउनलोड (chart download) नहीं हो पाता। 

प्रारंभिक चार्ट चार घंटे पहले तैयार होता है-

प्रारंभिक चार्ट ट्रेन के छूटने से चार घंटे पहले तैयार होता है। उदाहरण के लिए, गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन (Gorakhdham Superfast Train) जो गोरखपुर से शाम 4.35 बजे रवाना होती है, उसका चार्ट अपराह्न 12.35 बजे तैयार होता है। यदि तत्काल या अन्य कोटे की सीटें खाली रह जाती हैं, तो यात्री ट्रेन के छूटने से पांच मिनट पहले तक बुकिंग (Booking) कर सकते हैं। हालांकि, इस प्रणाली में आ रही समस्याओं को देखते हुए, चार्ट को अब 15 मिनट पहले तैयार करने की योजना बनाई गई है।

ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ (All India Ticket Checking Staff) एसोसिएशन संरक्षक टीएन पाण्डेय ने बताया कि पांच मिनट पहले वाले अंतिम चार्ट में काफी परेशानी आ रही है। इसी को देखते हुए हमारे संगठन ने रेलवे बोर्ड (Railway Board) को पत्र भेजकर इसे बढ़ाने का अनुरोध किया था। अगर इसे 15 मिनट पहले कर दिया गया तो दिक्कत दूर हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now