My job alarm

Railway - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कड़ाके की ठंड के चलते 3 घंटे की देरी से चल रहीं 30 ट्रेनें, चेक कर लें लिस्ट

Railway Update - अगर आप हाल ही में ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं, तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें। ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनें रद्द भी हो गई हैं। बता दें कि उत्तर भारत में चलने वाली लगभग 30 ट्रेनें, जो दिल्ली की ओर जा रही हैं, तीन घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं-

 | 
Railway - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कड़ाके की ठंड के चलते 3 घंटे की देरी से चल रहीं 30 ट्रेनें, चेक कर लें लिस्ट

My job alarm - (Railway) अगर आप हाल ही में ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं, तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें। ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनें रद्द भी हो गई हैं। इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर भारत में चलने वाली लगभग 30 ट्रेनें, जो दिल्ली की ओर जा रही हैं, तीन घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। विजीबिलिटी कम होने के कारण रात में कई स्थानों पर ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं, जिससे यात्रा प्रभावित हो रही है। (railway new schedule)

इनमें तेजस राजधानी, श्रमजीवी, प्रयागराज, शिवगंगा, एपी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देरी से चल रही ट्रेनों का शेड्यूल (Schedule of delayed trains) जारी कर दिया है. ऐसे में अगर आपकी भी हाल फ़िलहाल में ट्रेन है तो आप घर से निकलने से पहले यहां ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें, जिससे आपको परेशानी का सामना न करना पड़े.

बढ़ सकती है देरी से चलने वाली ट्रेनें-

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से करीब 30 ट्रेनें 3 घंटे से अधिक देरी से रही हैं. यह समय और बढ़ सकता है. ये सभी ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली की ओर आ रही हैं. रात के समय विजीविलिटी (visibility) कम रही है. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. इस वजह से ट्रेनों को सुरक्षित चलाया जा रहा है. (railway new updates)

ये ट्रेनें हैं लेट-

- 20805 एपी एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस

- 14117 कालिंदी एक्सप्रेस

- 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस

- 12225 कैफियत एक्सप्रेस

- 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस

- 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस

- 12329 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

- 22404 आनंद विहार गरीब रथ

- 22823 तेजस राजधानी एक्सप्रेस

- 14205 अयोध्या एक्सप्रेस

- 14297 पद्मवत एक्सप्रेस

- 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस

- 12429 लखनऊ दिल्ली एसी स्पेशल

- 12557 आनंद विहार संपर्क क्रांति

- 22417 महानंदा एक्सप्रेस

- 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस

- 22691 राजधानी एक्सप्रेस

- 12405 गोंडवाना एक्सप्रेस

- 22867 निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस

- 12621 तमिलनाडु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

- 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस

- 12549 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

- 12649 दुर्ग सुररफास्ट

- 22455 कालका एक्सप्रेस

- 20805 एपी एक्सप्रेस

- 12925 पश्चिम एक्सप्रेस

- 05284 मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस

- 05220 आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

- 05578 आनंद विहार सहरसा स्पेशल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now