senior citizen : सीनियर सिटीजन को रेलवे फ्री देता है ये 4 सुविधाएं, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है जानकारी
Senior Citizen Facilities in India Railway : भारतीय रेल को भारत की लाइफ लाइन माना जाता है, जो हर रोज 13,500 से अधिक ट्रेनें चलाकर 2.32 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। इन यात्रियों में कई सीनियर सिटीजन भी शामिल होते हैं। रेलवे सीनियर सिटीजन के लिए कई विशेष सुविधाएं प्रदान करता है। उन्हें टिकट की कीमत में छूट मिलती है, साथ ही रिजर्वेशन के समय प्राथमिकता के आधार पर लोअर बर्थ भी दी जाती है। रेलवे स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह की सुविधा दी जाती हैं, ताकि उनकी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाया जा सके। लेकिन ज्यादातार वरिष्ठ नागरिक को जानकारी नहीं होती है कि रेलवे उन्हें कौन कौन सी फ्री सुविधाएं देता है चलिए नीचे खबर में जानते हैं -
My job alarm - भारतीय रेलवे देश का प्रमुख परिवहन साधन है और इसे देश की लाइफ लाइन माना जाता है। यह न केवल यात्रियों को सस्ती सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है। इनमें सीनियर सिटीजन (Railway Rules for senior citizen) के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इन्हें किराए में छूट, प्राथमिकता के साथ लोअर बर्थ और ट्रेनों में आरक्षित सीटें मिलती हैं। इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर सीनियर सिटीजन के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी है, जिससे उनकी यात्रा आसान हो जाती है। इन सभी सुविधाओं का उद्देश्य सीनियर सिटीजन की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। भारतीय रेलवे (Indian railways) ने इस उम्र वर्ग के यात्रियों की जरूरतों का ख्याल रखा है, जिससे वे आराम से यात्रा कर सकें। हालांकि, बहुत से लोगों को रेलवे द्वारा दी जाने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है। आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि रेलवे में सीनियर सिटीजन्स (Senior citizen facility in railway) को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।
रेलवे किन्हें मानता है सीनियर सिटीजन
भारतीय रेलवे के नियमों (Indian Railway Rules) के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आती हैं। पहले रेलवे की सभी श्रेणियों में सीनियर सिटीजन (Railways facilities for Senior Citizen) को किराए में छूट दी जाती थी, जो मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, जन शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में लागू थी। पुरुष सीनियर नागरिकों के लिए यह छूट 40 प्रतिशत और महिला सीनियर नागरिकों के लिए 50 प्रतिशत थी। हालांकि, कोविड के कारण यह छूट बंद कर दी गई थी, और अभी तक इसे पुनः प्रारंभ करने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
लोअर बर्थ की प्राथमिकता
भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ (Lower Berth quota) मिलने की प्राथमिकता दी जाती है। रेलवे ने नियम बनाया है कि जब कोई सीनियर सिटीजन रिजर्व टिकट खरीदता है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर लोअर बर्थ आवंटित किया जाता है। इसके साथ ही, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को भी लोअर बर्थ ( lower berth in train) दी जाती है। हालांकि, यह प्राथमिकता सीटों की उपलब्धता के आधार पर होती है।
रिजर्वेशन की सुविधा
रेलवे की जिन ट्रेनों में रिजर्व कोच होते हैं, उनमें सीनियर सिटीजन के लिए कुछ सीटें आरक्षित होती हैं। उदाहरण के लिए, स्लीपर कोच में हर कोच में छह लोअर बर्थ सीनियर सिटीजन (Senior citizen quota in train) के लिए आरक्षित होती हैं। एसी 3 और एसी 2 कोच में तीन लोअर बर्थ सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व की जाती हैं। इसके अतिरिक्त, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को भी इन बर्थों में प्राथमिकता दी जाती है। राजधानी और दुरंतो जैसी पूरी एसी ट्रेनों में सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में अधिक बर्थ सीनियर सिटीजन (IRCTC senior citizen quota) के लिए आरक्षित होते हैं।
लोकल ट्रेनों में भी आरक्षण
भारत के कुछ बड़े शहरों, जैसे मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रेलवे का लोकल ट्रेन नेटवर्क भी काफी प्रसिद्ध है। उदाहरण के लिए, मुंबई में सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे लोकल ट्रेनें चलाते हैं। इन ट्रेनों में कुछ सीटें सीनियर सिटीजन (IRCTC Senior Citizen Rules) के लिए निर्धारित हैं। विशेष रूप से महिलाओं के लिए इन ट्रेनों में कुछ डिब्बे आरक्षित होते हैं, जहां लेडीज सीनियर सिटीजन को अकोमोडेट किया जाता है।
रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं
भारत के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर सीनियर सिटीजन के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है। यात्री स्टेशन मास्टर या स्टेशन मैनेजर से व्हील चेयर (Facilities for senior citizen in train) की मांग कर सकते हैं। व्हील चेयर के साथ कुली की सेवा भी उपलब्ध होती है, हालांकि इसके लिए यात्री को भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा, आप ऑनलाइन भी व्हील चेयर की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉग इन करना होगा।
ट्रेन में लोअर बर्थ की उपलब्धता
यदि कोई सीनियर सिटीजन रिजर्वेशन के समय लोअर बर्थ प्राप्त करने में असफल रहता है, तो वह ट्रेन में भी लोअर बर्थ प्राप्त कर सकता है। रेलवे के नियमों के अनुसार, यदि ट्रेन के रवाना होने के बाद कोई लोअर बर्थ खाली रहती है, तो मध्य या अपर बर्थ वाले सीनियर सिटीजन टीटीई (Train berth rules in hindi) से संपर्क कर उसे लोअर बर्थ आवंटित करने का अनुरोध कर सकते हैं। टीटीई कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बर्थ आवंटित कर सकता है।