My job alarm

Railway Facts : भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें ना कोई TTE और न कोई टिकट, 75 साल से फ्री यात्रा कर रहे हैं लोग

Indian Railways facts  :भारतीय रेल के बारे में आज तक आपने कई रोचक बाते सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताने वाले है जिसके बारे में सुन कर आप हैरान रह जाएंगे। हम बताने जा रह है एक ऐसी रेल के बारे में जिस पर सफर करने के लिए आपको एक भी रूपया खर्च करने की जरूरत नही है। पिछले 75 साल से लोग इस रेल में फ्री यात्रा करते आ रहे है। ये भारत की इकलौती ट्रेन (special indian trains) है जिसमें कि लोग बिलकुल मुफ्त यात्रा करते है। आइए नीचे खबर में जान लें कि कौन सी है ये ट्रेन...
 | 
Railway Facts : भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें ना कोई TTE और न कोई टिकट, 75 साल से फ्री यात्रा कर रहे हैं लोग

My job alarm - (IRCTC facts)   हर रोज लाखों की संख्या में देशभर में लोग ट्रेन से यात्रा करते है। हर रोज हजारों ट्रेने इन मुसाफिरों को अपने गंतव्य तक पहुंचाती है। लोग ज्यादातर रेल से ही यात्रा करते है क्योंकि इसमें सफर करना किफायती के साथ ही आरामदायक भी है। ट्रेन से काफी कम किराए में लोग मिलों की दूरी तय कर लेते है। भारत में आज ट्रेनों का नेटवर्क काफी विशाल हो चुका है। अब हमारे देश का  रेल नेटवर्क विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (Indian rail network)  बन गया है। इसकी लोकप्रियता इसमें मिलने वाली सुविधाओं से भी है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराता है। 


आपने बहुत बार लोगों को बिना टिकट के यात्रा करते हुए देखा होगा। लेकिन आप ये भी देखते होंगे कि ऐसे लोगों को TT पकड़ती है और उनका चालान काटा जाता है लेकिन आज हम आपको उस ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सफर करने के लिए आपको किसी भी तरह के टिकट की जरूरत नहीं पड़ती (travel in train without ticket)  है। ये ट्रेन सभी यात्रियों के लिए एकदम फ्री है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम किसी विदेशी ट्रेन का जिक्र करने वाले हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये स्पेशल रेल भारत (special Indian Train) में ही चलती है जिसके बारे में सुनकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। 


जान लें कौन सी है ये रेल?


भारत देश में सालों से ट्रेन का संचालन होता आ रहा है। आज हम जिस ट्रेन के बारे में बात कर रहे है वो भी अभी हाल फिलहाल नही बल्कि पिछले 75 सालों से संचालन में है। लगभग 75 सालों से ये रेल भारतीय यात्रियों को फ्री यात्र का मजा दे रही है। बता दें कि ये ट्रेन पंजाब और हिमाचल की सीमा के पास चलती है और भाखड़ा-नांगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train)  के नाम से मशहूर है। 


कहां चलती है ये ट्रेन


जैसा कि हमने बताया कि भारत की ये इकलौती ट्रेन यह ट्रेन भाखड़ा और नांगल के बीच में चलाई जाती है। जब दुनियाभर से पर्यटक भाखड़ा-नांगल बांध (Bhakra-Nangal Dam) को देखने आते हैं, तब इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि  इन सैलानियों से इस ट्रेन के लिए एक भी रुपया नहीं लिया जाता (rain of india without TTE) है और न ही इसके लिए किसी तरह का टिकट लगता (travel without ticket)  है।


क्या है इस ट्रेन का इतिहास


भारत की इस ट्रेन की शुरूआत की बात करें तो इस ट्रेन के इतिहास (history of  Bhakra-Nangal Train) की बात करें तो इसे सन् 1948 में शुरू किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रेन के कोच लकड़ी से बनाए गए हैं, जब इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी तब इसमें 10 कोच हुआ करते थे लेकिन अभी इसमें सिर्फ 3 कोच हैं। इसमें यात्रा करने वाले लोगों की बात करें तो हर रोज इसमें करीब 800 लोग सफर करते हैं।


भारत की विरासत और परंपरा है ये खास ट्रेन


भाखड़ा और नांगल के बीच में चलने वाली ये ट्रेन को देश की विरासत और परंपरा के तौर पर देखा जाता है। साल 2011 में वित्तीय घाटे को देखते हुए इसकी मुफ्त सेवा (free train facility in India)  को बंद करने का फैसला लिया गया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया और इस ट्रेन को लोगों के लिए मुक्त रखा गया।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now