My job alarm

Railway Employees Bonus - रेलवे कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, बोनस में होगा 28 हजार का इजाफा

Railway Employees Bonus - अगर आप रेलवे कर्मचारी है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आपको बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव से बोनस (PLB) की कैलकुलेशन छठे वेतन आयोग की बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर करने की गुजार‍िश की है... जिसके चलते कर्मचारियों के बोनस में 28 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है.

 | 
Railway Employees Bonus - रेलवे कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, बोनस में होगा 28 हजार का इजाफा

My job alarm - 7th Pay Commission:  रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव से बोनस (PLB) की कैलकुलेशन छठे वेतन आयोग की बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर करने की गुजार‍िश की है. भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (Indian Railway Employees Federation) के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह ने बताया कि मौजूदा बोनस छठे वेतन आयोग (6th pay Commission) के अनुसार न्यूनतम वेतन (Minimum wage) सात हजार रुपये महीने के ह‍िसाब से है. लेक‍िन सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये है. यह रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) को 1 जनवरी, 2016 से मिल रहा है.

कर्मचार‍ियों की मेहनत से रेलवे की आमदनी में इजाफा हुआ-

उन्‍होंने कहा कि सात हजार रुपये म‍िन‍िमम सैलरी (Minimum salary) के आधार पर PLB की कैलकुलेशन करना कर्मचार‍ियों के साथ अन्याय है. कई IREF मेंबर ने कहा क‍ि कोविड महामारी में देशव्यापी तालाबंदी के दौरान जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं न‍िकल रहे थे. उस समय रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) ने ट्रेनों का आवागमन सुनिश्चित किया. त‍िमाही र‍िपोर्ट से यह साफ है क‍ि इसके बाद रेलवे की आमदनी में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें रेलवे की ओर से कोव‍िड के दौरान वरिष्ठ नागिरकों (Senior Citizen) को द‍ी जाने वाली छूट बंद करने का असर रेलवे के प्रॉफ‍िट पर पड़ा है.

 78 दिन का बोनस मिलता है रेलवे कर्मचारियों को-
IREF की ओर से जोर द‍िया गया क‍ि सरकारी निर्देशों के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) को 78 दिन की बेस‍िक सैलरी के बराबर PLB बोनस मिलना चाहिए. लेक‍िन मौजूदा भुगतान सात हजार रुपये के आधार पर केवल 17,951 रुपये क‍िया जाता है. सिंह ने बताया क‍ि सातवें वेतन आयोग (7th pay Commission) के तहत रेलवे में न्यूनतम बेस‍िक सैलरी 18 हजार रुपये है. इसलिए 78 दिन का 17,951 रुपये बोनस बहुत कम है. बढ़ती महंगाई के बीच यह काफी च‍िंताजनक है. उन्‍होंने बताया क‍ि 18 हजार रुपये बेस‍िक सैलरी (Basic Salary) के ह‍िसाब से 78 दिन का बोनस 46,159 रुपये होता है.

कैसे होगा 28,200 रुपये का फायदा?
अगर सरकार की ओर से सातवे वेतन आयोग (7th pay Commission) के अनुसार 78 द‍िन का बोनस देने का फैसला क‍िया जाता है तो हर कर्मचारी को कम से कम (46,159-17,951)=28,208 रुपये का फायदा होगा. रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से पत्र के माध्‍यम से क‍िये गए अनुरोध में कहा गया क‍ि भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ आपसे र‍िक्‍वेस्‍ट करता है क‍ि सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी ल‍िंक्‍ड बोनस की कैलकुलेशन (Calculation of Productivity Linked Bonus) सातवें वेतन आयोग की सैलरी के अनुसार करें. इससे आने वाले त्योहार को खुशी से मनाया जा सकेगा और रेलवे को ऑपरेट करने और मेंटीनेंस में अपना अहम योगदान जारी रख सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now