My job alarm

property occupied : प्रोपर्टी पर किसी ने कर लिया कब्जा तो इस कानून से करा सकते हैं खाली

Land Occupies: आजकल के समय में अपने आसपास अक्सर देखने को मिलता हैं कि जमीन जायदाद के मामले में झगडे होते रहते हैं। अक्सर देखने को मिलता हैं कि जमीन पर कोई अवैध कब्जा कर लेता हैं लेकिन (occupies your land) इसके साथ लोगों को कानून की जानकारी नहीं होती। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपकी जमीन पर कोई अवैध कब्जा कर लेता हैं तो इस स्थिति में आपके पास क्या कानूनी अधिकार हैं...

 | 
property occupied : प्रोपर्टी पर किसी ने कर लिया कब्जा तो इस कानून से करा सकते हैं खाली

My job alarm - (Property Knowledge) अक्सर आसपास देखने को मिलता हैं कि लोग जमीन या प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा कर लेते हैं। जिसके चलते जमीन जायदाद के चक्कर में हमें झगडे देखने को मिलते हैं। लेकिन इन झगडों का मुख्य कारण यह होता हैं कि लोगों को कानूनी की जानकारी का अभाव होता हैं। कानून के मुताबिक (how to get possession of my property) संपत्ति पर हक सिर्फ उसके मालिक का होना चाहिए क्योंकि वह उसका एक कानूनी अधिकार होता है। इसी कानून के तहत उसकी संपत्ति पर मालिक की इच्छा के विरूद्ध कोई भी कब्जा नहीं कर सकता। 

 

अगर आपकी भी जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है तो आपको कानून की कई तरह से मदद मिल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको पहले कानून की पुरी जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दें कि भारतीय कानून (illegal possession from my property) में इस समस्या से निपटने हेतु संपूर्ण व्यवस्था दी गई है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर क्या नियम है और इससे कैसे मदद मिल सकती है।


1. धोखाधड़ी से कब्जा होने पर होगी ये कार्यवाही - 
आईपीसी की धारा 420 के तहत अगर किसी व्यक्ति को उसकी संपत्ति से आपराधिक बल यानि डरा कर या धमका कर उसकी जमीन से बेदखल कर दिया है तो इस धारा को लागू किया जा सकता है। आप इस धारा के (Property rights) अंतर्गत पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करी सकते हैं। फिर इस धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकती है। आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति अपने इस अधिकार का उपयोग कर सकता है।

 

2. संपत्ति का गलत इस्तेमाल होने पर - 
आईपीसी की धारा 406 के अनुसार यदि जमीन के मालिक ने किसी दूसरे व्यक्ति को एक विश्वास पर अपनी संपत्ति या जमीन दी है और उस दूसरे व्यक्ति ने दी हुई संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया है, जमीन को ही बेच दिया है इसके अलावा अगर जमीन के मालिक के मांगने पर भी दूसरे व्यक्ति ने (illegally occupied) संपत्ति को नहीं लौटाया तो आपको बता दें कि उसे कानून के हिसाब से तीन वर्ष की जेल हो सकती है या फिर उस दूसरे व्यक्ति को भारी राशि भी चुकानी पड़ सकती है। अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो इस कानून के नियम से आपको मदद मिल सकती है। इस धारा के आधार पर आप पुलिस कंप्लेंट कर सकते हैं।

3. आपकी संपत्ति के नकली दस्तावेज बनवाने पर - 
आपको बता दें कि आईपीसी की धारा 467 के तहत अगर किसी भी व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके नकली दस्तावेज बनाएं है या फिर संपत्ति को अपने कब्जे में करने के इरादे से मालिक को नुकसान या चोट पहुंचाता है या धोखाधड़ी करता है तो आपको बता दें कि वह व्यक्ति भारतीय (illegally occupied the property) कानून की धारा 463 के अनुसार जालसाजी का अपराधी होगा और आप इस कानून के अनुसार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन सभी धाराओं के अलावा और भी कई सारे ऐसे कानून हैं जिनकी मदद से आपकी जमीन से अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति को कड़ी सजा मिल सकती है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now