Prime Minister Internship Scheme: सरकार ने कर दी मौज, 1 करोड़ युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये
Prime Minister Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर आवेदन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को मौके देने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस योजना के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को बतौर स्टाइपेंड हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे.
My job alarm - PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर आवेदन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं. इसमें आवेदन करने के अभ्यर्थियों (Candiadates) को लिए शैक्षणिक दस्तावेज सहित अन्य मांगे गए दस्तावेजों को भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत युवाओं को शीर्ष की पांच सौ कंपनियों में इंटर्नशिप (Internship) प्रदान करना है.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस वर्ष जुलाई में पेश बजट में घोषणा की थी. इस स्कीम का उद्देश्य देश के 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दिलवाना है, ताकि वे अपनी स्किल को बेहतर कर सकें.
हर महीने मिलेंगे पांच हजार रुपये-
बता दें कि इस योजना के तहत सरकार अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को मौके देने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस योजना के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को बतौर स्टाइपेंड हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि संबंधित कंपनी अपने अभ्यर्थियों की अटेंडेंस (attendance), और तमाम चीज देखने के बाद 500 रुपए देगी. इसमें भारत सरकार अपनी तरफ से 4500 रुपए देगी. जो कुल मिलाकर 5000 रुपए हो जाएंगे.
200 कंपनियों ने किया है रजिस्ट्रेशन-
युवाओं में कौशल अंतर को दूर करने के लिए इस सरकारी योजना (Government scheme) के तहत लगभग 200 कंपनियों (companies) को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ पंजीकृत किया गया है. इस योजना का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 1.2 लाख इंटर्नशिप लाना है.
90 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप की पेशकश-
पीएम इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल के जरिए कई दिग्गज कंपनियां युवाओं के लिए इंटर्नशिप की पेशकश रख रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एलएंडटी, मारुति सुजुकी (Maruti suzuki), जुबिलेंट फूडवर्क्स और आयशर मोटर्स जैसी करीब 193 कंपनियों ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल (PM Internship Scheme Portal) के जरिए 90,000 से ज्यादा इंटर्नशिप की पेशकश की है.